अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्ता
अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्ता अररिया. जिला पदाधिकारी के आदेश व अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर सोमवार को रानीगंज व अररिया थाना में क्षेत्र में सघन छापामारी की. इस दौरान 40 लीटर अवैध चुलाई शराब, 14 लीटर विदेशी शराब व 2.600 लीटर बियर जब्त किया. इस बाबत छह मामले दर्ज कराये गये हैं. मौके से […]
अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्ता अररिया. जिला पदाधिकारी के आदेश व अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर सोमवार को रानीगंज व अररिया थाना में क्षेत्र में सघन छापामारी की. इस दौरान 40 लीटर अवैध चुलाई शराब, 14 लीटर विदेशी शराब व 2.600 लीटर बियर जब्त किया. इस बाबत छह मामले दर्ज कराये गये हैं. मौके से शराब के चार अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग दिलीप राम के नेतृत्व में सअनि उत्पाद विभाग विष्णु देव यादव, सिपाही संजय पांडे, जितेंद्र कुमार व गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे. जानकारी देते हुए अधीक्षक उत्पाद अजय कुमार सुमन ने बताया कि अधिकांशत: महिलाएं ही अवैध शराब बेचती हैं. विभाग में महिला बल नहीं होने से छापामारी में परेशानी उठानी पड़ती है.