रानीगंज के देवस्थल गांव में छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म
रानीगंज के देवस्थल गांव में छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्मपड़ोसी युवक ने दिया घटना को अंजामपीड़िता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, आरोपी फरार प्रतिनिधि, रानीगंजबौंसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 देव स्थल रेहका टोला में सोमवार की संध्या छह वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया […]
रानीगंज के देवस्थल गांव में छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्मपड़ोसी युवक ने दिया घटना को अंजामपीड़िता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, आरोपी फरार प्रतिनिधि, रानीगंजबौंसी थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 देव स्थल रेहका टोला में सोमवार की संध्या छह वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने बौंसी थाना में अपने पड़ोसी जगदीश ऋषिदेव के 25 वर्षीय पुत्र बिलटा ऋषिदेव उर्फ राजमल ऋषिदेव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के पिता ने कहा कि बिलटा उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर गांव से बाहर ले गया. इस बीच बच्ची के साथ आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया. खून से लथपथ रोते बिलखते पीड़िता घर पहुंची. पुत्री की ऐसी हालत देख परिजन स्तब्ध हो गये. आनन-फानन में परिजन घायल पीड़िता को इलाज के लिए गांव के पास ही बनगामा बाजार ले गये. लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण पीडि़ता को देर रात में ही सदर अस्पताल अररिया ले जाना पड़ा. वहीं सूचना पर बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर थानाध्यक्ष ने परिजन से मामले की जानकारी ली. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना को लेकर कांड संख्या 125/15 दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दुष्कर्म से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. बहरहाल, घटना के बाद पीड़ितों के बीच गमगीन माहौल है. आरोपी व उसके परिवार के सभी सदस्य घटना सामने आने के बाद से ही घर छोड़ चुके हैं.