36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आदेश पर ही होगा वृद्धापेंशन की राशि का भुगतान

डीएम के आदेश पर ही होगा वृद्धापेंशन की राशि का भुगतान फारबिसगंज. फारबिसगंज के नप क्षेत्रों के सभी वार्डों का वृद्धा पेंशन का भुगतान लंबित है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि जब तक जिला पदाधिकारी का आदेश नहीं होगा तब तक हम भुगतान नहीं कर सकते. एसडीओ अनिल कुमार ने […]

डीएम के आदेश पर ही होगा वृद्धापेंशन की राशि का भुगतान फारबिसगंज. फारबिसगंज के नप क्षेत्रों के सभी वार्डों का वृद्धा पेंशन का भुगतान लंबित है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि जब तक जिला पदाधिकारी का आदेश नहीं होगा तब तक हम भुगतान नहीं कर सकते. एसडीओ अनिल कुमार ने स्वीकृति देने की बात कही थी. ज्ञात हो कि जनवरी 2014 से जून 2014 तक वृद्धा पेंशन की राशि नप द्वारा सितंबर 2014 में की गयी. इसके बाद जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का भुगतान मई 2015 में किया गया. यानी अक्तूबर 2014 से अब तक का वृद्धा पेंशन राशि बकाया है. जबकि सरकार के नियम के अनुसार हर तीन महीने पर पेंशन की राशि का वितरण किया जाना है. लेकिन पिछले 14 महीने से पेंशन की राशि का भुगतान लंबित है. वहीं वृद्धों का कहना था कि हरियाणा में जहां सरकार वृद्धा पेंशन के लाभुकों 1200 रुपये भुगतान तथा प्रत्येक साल 200 रुपये की वृद्धि की जाती है. वहीं 400-500 रुपये देने यहां 14 महीने लग जाते हैं. पेंशन धारियों ने चेतावनी भरे हुए शब्द में कहा कि यदि नप द्वारा पेंशन भुगतान की दिशा में जल्दी ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे नप का घेराव करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें