34,540 श्रेणी के शक्षिक एक बार फिर कोर्ट जाने की तैयारी में

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी परिसर में बुधवार को 34,540 श्रेणी के शिक्षकों की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव मो मसूद आलम ने शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया. विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद बैठक में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 6:42 PM

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी परिसर में बुधवार को 34,540 श्रेणी के शिक्षकों की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव मो मसूद आलम ने शिक्षकों को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया. विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद बैठक में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 27 नवंबर को आजाद एकेडमी के परिसर में होगी.

इस बैठक में शिक्षक अपने नियोजन पत्र, नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण मूल प्रमाण पत्र आदि का फोटो कॉपी लेकर आयेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इस श्रेणी के कई शिक्षक पहले नियोजित हुए थे बाद में उन्हें कोर्ट के आदेश पर उनकी नियुक्ति की गयी.

वे लोग एक बार फिर कोर्ट जाने के मूड में हैं कि नियोजन की तिथि को क्यों नहीं नियुक्ति की तिथि मानते हुए नियोजन की तिथि से उनके वेतन का भुगतान किया जाये. बैठक में उप सचिव मो सरवर आलम, कोषाध्यक्ष महमूद आलम, प्रखंड अध्यक्ष जोकीहाट शमशाद आलम, मो मुजफ्फर आलम, मो इब्राहिम, अलाउद्दीन, दुल्लभ नाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version