31 दिसंबर तक पूरा करें भवन निर्माण का कार्यअन्यथा दर्ज होगी प्राथमिकी फोटो-13- बैठक में उपस्थित डीपीओ व अन्य प्रतिनिधि, जोकीहाटबीआरसी भवन जोकीहाट में डीपीओ स्थापना अररिया मनोज कुमार ने जोकीहाट प्रखंड व पलासी प्रखंड के उन शिक्षकों के साथ बैठक कर 31 दिसंबर तक लंबित भवन निर्माण का कार्य करने का निर्देश दिया जिनके पास भवन निर्माण की राशि जमा है. बताया जाता है कि भवन निर्माण के लिए 2011-12 में राशि दी गई थी. लेकिन पलासी प्रखंड के 36 प्रधानाध्यापक ऐसे हैं जिन्होंने आधा-अधूरा भवन निर्माण कर छोड़ दिया है. इनमें कई का तबादला भी दूसरे प्रखंडों में हो गया है. जानकारी दी गयी कि जोकीहाट प्रखंड के 32 प्रधानाध्यापकों ने भवन निर्माण की राशि का उठाव कर भवन निर्माण कार्य नहीं की. बैठक में डीपीओ मनोज कुमार ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 31 दिसंबर तक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वैसे शिक्षकों के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर अब्दुर्रज्जाक डीपीओ प्राथमिक शिक्षक एवं सर्व शिक्षा अररिया,नंद कुमार पंडित बीइओ जोकीहाट,बीइओ गुलाम मुस्तफा पलासी,जेईई अताउर्रहमान पलासी, मो मुजाहिद आलम सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ, सीआरसीसी सज्जाद आलम, सीआरसीसी अली रजा,बीआरसीसी अब्दुल इफ्तखार आलम, पलासी सीआरसीसी अब्दुल कलाम आजाद, पलासी,सीआरसीसी अब्दुल वाहिद,सीआरसीसी मो सालिक एवं दोनो प्रखंड के टीएस भी बैठक में शामिल थे.पेंट करने के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से पेंटर की मौत जोकीहाट. जोकीहाट बाजार में एक मकान पेंट करने के दौरान बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाजार स्थित मनोज कुमार भगत के तीन मंजिला मकान का पेंट का काम चल रहा था. इसी क्रम में एक लेबर सीढ़ी से मकान के ऊपर चढ़ रहा था. इसी क्रम में मकान के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन की तार की चपेट में वह आ गया. विद्युत स्पर्शाघात के बाद वह नीचे गिर गया. मकान मालिक मनोज कुमार भगत ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट लाया. जहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉ शहबाज ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल अररिया पहुंचने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. मृत मजदूर पंकज कुमार उम्र 30 साल पिता किशोर राम काला बलुआ थाना रानीगंज का निवासी बताया जाता है. मृतक पंकज कुमार फारबिसगंज के किसी पप्पू नाम के ठिकेदार के साथ काम करता था. गृहस्वामी ने बताया कि पप्पू नाम के ठिकेदार को पेंट करने का ठिका दिया गया था. थानाध्यक्ष मो जनीफ उद्दीन ने बताया कि अस्पताल से ओडी स्लिप नहीं भेजा गया है. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच कर समुचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
31 दिसंबर तक पूरा करें भवन नर्मिाण का कार्य
31 दिसंबर तक पूरा करें भवन निर्माण का कार्यअन्यथा दर्ज होगी प्राथमिकी फोटो-13- बैठक में उपस्थित डीपीओ व अन्य प्रतिनिधि, जोकीहाटबीआरसी भवन जोकीहाट में डीपीओ स्थापना अररिया मनोज कुमार ने जोकीहाट प्रखंड व पलासी प्रखंड के उन शिक्षकों के साथ बैठक कर 31 दिसंबर तक लंबित भवन निर्माण का कार्य करने का निर्देश दिया जिनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement