ली अकादमी टीम दो रन से जीता

ली अकादमी टीम दो रन से जीता प्रतिनिधि, फारबिसगंज सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को ली अकादमी की टीम दो रन से जीता. इससे पूर्व सहरसा की टीम ने टॉस जीत कर ली अकादमी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ली अकादमी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126 रनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:16 PM

ली अकादमी टीम दो रन से जीता प्रतिनिधि, फारबिसगंज सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को ली अकादमी की टीम दो रन से जीता. इससे पूर्व सहरसा की टीम ने टॉस जीत कर ली अकादमी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ली अकादमी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य सहरसा टीम के सामने रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की पूरी टीम 124 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह ली अकादमी टीम दो रन से जीत गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब ली अकादमी के सन्नी को मिला. जिन्होंने 16 रन बनाये और दो विकेट लिये. इस मौके पर आयोजक शंभु साह, अमन राय, आयुष क्षत्रिय, सद्दाम सहित दोनों टीम के खिलाड़ी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version