चाचा-चाची को पीट कर का किया जख्मी
चाचा-चाची को पीट कर का किया जख्मी किशनगंज. अपने भतीजे को गलत कार्यों में लिप्त होने से रोकना चाची को काफी महंगा पड़ा. भतीजे ने अपने चाचा व चाची को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फौरन घायल सोहराब व उनकी पत्नी नूरजहां बेगम खगड़ा […]
चाचा-चाची को पीट कर का किया जख्मी किशनगंज. अपने भतीजे को गलत कार्यों में लिप्त होने से रोकना चाची को काफी महंगा पड़ा. भतीजे ने अपने चाचा व चाची को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फौरन घायल सोहराब व उनकी पत्नी नूरजहां बेगम खगड़ा मेला गेट निवासी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां घायलों ने अपने सगे भतीजे लालू उर्फ राजा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.