ऑटो पलटने से महिला की मौत
ऑटो पलटने से महिला की मौत फोटो-7-मृतक महिला का शव.प्रतिनिधि, जोकीहाटथाना क्षेत्र के भेभड़ा चौक के समीप ऑटो पलटने से 60 वर्षीय एक महिला की गुरुवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि एक ऑटो अररिया की ओर से तेज गति से आ रहा था. इसी क्रम में ऑटो का स्टेयरिंग अचानक मुड़ गया […]
ऑटो पलटने से महिला की मौत फोटो-7-मृतक महिला का शव.प्रतिनिधि, जोकीहाटथाना क्षेत्र के भेभड़ा चौक के समीप ऑटो पलटने से 60 वर्षीय एक महिला की गुरुवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि एक ऑटो अररिया की ओर से तेज गति से आ रहा था. इसी क्रम में ऑटो का स्टेयरिंग अचानक मुड़ गया और सड़क के किनारे से गुजर रही महिला के ऊपर पलट गया. इससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान बौरिया निवासी सेरातुन के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल जोकीहाट लाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही घायल महिला का पुत्र अलीमउद्दीन भी अस्पताल पहुंचा. जहां से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका के पुत्र अलीमउद्दीन ने बताया कि ऑटो चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. ऑटो किसका है और कहां का है यह अभी तक पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है.