भारत-नेपाल की सीमा पर पहुंची यूनिसेफ की टीम
भारत-नेपाल की सीमा पर पहुंची यूनिसेफ की टीम प्रतिनिधि, जोगबनीयूनिसेफ की एक टीम जोगबनी सीमा पहुंच कर यहां चल रहे पोलियो उन्मूलन अभियान की जांच की तथा पड़ोसी देशों में लगातार मिल रहे पोलियो के मरीजों को लेकर चिंता जतायी. सीमा क्षेत्र में कार्य कर रहे पोलियो कर्मियों को मुस्तैदी से काम करने की सलाह […]
भारत-नेपाल की सीमा पर पहुंची यूनिसेफ की टीम प्रतिनिधि, जोगबनीयूनिसेफ की एक टीम जोगबनी सीमा पहुंच कर यहां चल रहे पोलियो उन्मूलन अभियान की जांच की तथा पड़ोसी देशों में लगातार मिल रहे पोलियो के मरीजों को लेकर चिंता जतायी. सीमा क्षेत्र में कार्य कर रहे पोलियो कर्मियों को मुस्तैदी से काम करने की सलाह दी. गुरुवार को यूनिसेफ की एक टीम जिसमें जेनेवा (स्विटजरलैंड) दिल्ली व पटना के प्रतिनिधि शामिल थे. इन लोगों ने सीमा क्षेत्र जोगबनी का निरीक्षण किया. जोगबनी पहुंचे यूनिसेफ प्रतिनिधिमंडल के कम्यूनिकेशन ऑफिसर सादिम अहमद ने बताया कि भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगला देश में लगातार पोलियो के मरीज मिल रहे हैं जो भारत में लगातार पोलियो के मरीज मिल रहे हैं जो भारत के लिए भी चिंता का विषय है. हालांकि भारत की यूनिसेफ के द्वारा पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है. फिर भी नेपाल के रास्ते इसके भारत पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए हमने सीमा पर कार्य कर रहे पोलियो कर्मियों को मुस्तैदी से यहां कार्य करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि साथ ही हम भारत में पोलियो उन्मूलन के लिए अपनाये गये कार्यक्रम का मॉडल भी पड़ोसी देशों से साझा कर रहे हैं. जिससे सबक लेकर पड़ोसी देश भी पोलियो मुक्त हो सके. उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों में सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों का भी हमे भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने यहां कार्य कर रहे सुपरवाइजर रामसेवक मिस्त्री व रूपेश भगत की भी प्रशंसा की. उनके साथ जेनेवा से आयी सुश्री क्लेयर, बीएमसी रोहित कुमार, एसआरसी, सद्दाम अहमद, एसआरटीसी मुकेश झा, एसएमसी मुश्ताक आजम भी मौजूद थे.