सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी

सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी फोटो:12-पगड़ी पहने सरपंच.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ विजय कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में न्याय पगड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रखंड के 32 पंचायतों के सरपंच उपस्थित हुए. उपस्थित सरपंचों के बीच सम्मान पूर्वक सरकार द्वारा प्रदान की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:22 PM

सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी फोटो:12-पगड़ी पहने सरपंच.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ विजय कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में न्याय पगड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रखंड के 32 पंचायतों के सरपंच उपस्थित हुए. उपस्थित सरपंचों के बीच सम्मान पूर्वक सरकार द्वारा प्रदान की गयी न्याय पगड़ी का वितरण बीडीओ श्री चंद्रा, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, नवीन कुमार कंठ, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व बीपीआरओ रामाशीष राय ने की. न्याय पगड़ी सम्मान समारोह में उपस्थित सरपंचों व पदाधिकारियों को ध्यानाकर्षण कराते हुए संघ के अध्यक्ष सरपंच ब्रजेश कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड के सरपंचों के पास ग्राम कचहरी चलाने के लिए न तो भवन है और ना ही ग्राम कचहरी चलाने के लिए भवन का किराया ही दिया जाता है. तत्कालीन बीडीओ की निष्क्रियता के कारण विगत वित्तीय वर्ष का सरपंचों का मानदेय भत्ता का भुगतान आवंटन के रहने के बाद भी नहीं किया गया. राशि भी वापस चली गयी. श्री राय ने सरपंचों से पगड़ी की महत्ता समझने और इसे पहन कर ग्राम कचहरी में निष्पक्ष रूप से बिना किसी दुर्भावना से ग्रसित हुए लोगों को न्याय प्रदान करने की सलाह दी. जबकि बीडीओ श्री चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा प्रदान किये गये इस न्याय पगड़ी का सम्मान करे और न्याय प्रदान करे ग्राम कचहरी में. उन्होंने कहा कि बिना किसी दुर्भावना या बिना किसी व्यक्ति के दबाव में आये बिना लोगों को न्याय प्रदान करे. उन्होंने उपस्थित सरपंचों से कहा कि वित्तीय वर्ष 15-16 का छह महीना का मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा तथा सरपंच ग्राम कचहरी चलाने के लिए गये मकान किराया का एग्रीमेंट जमा करे. न्याय पगड़ी सम्मान समारोह के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय, सचिव ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णानंद कुंवर, संरक्षक शेख हाजी शनीफ, कोषाध्यक्ष मनोवर आलम के अलावा सरपंचों में बैजनाथ पासवान, सत्य नारायण राइटर, महेंद्र प्रसाद भगत, चमन लाल झा, अलाउद्दीन, राम किशुन सादा, विभा देवी, शीला देवी, जुली देवी, मीनू देवी, ममता देवी, नूरजहां बेगम, शैली देवी, शांति देवी, रवींद्र पासवान, अरुण ऋषिदेव सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version