विधायक ने किया टूल कीट का वितरण

विधायक ने किया टूल कीट का वितरण फोटो 26 केएसएन 10छात्र को टूल कीट प्रदान करते विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.किशनगंज. बिहार महादलित विकास मिशन दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत इंदुस इंटिग्रेटेड इनफॉरमेशन मेनेजमेंट लिमिटेड के द्वारा टूल किट का वितरण विधायक मुजाहिद आलम ने किया गया. श्री आलम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:22 PM

विधायक ने किया टूल कीट का वितरण फोटो 26 केएसएन 10छात्र को टूल कीट प्रदान करते विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.किशनगंज. बिहार महादलित विकास मिशन दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत इंदुस इंटिग्रेटेड इनफॉरमेशन मेनेजमेंट लिमिटेड के द्वारा टूल किट का वितरण विधायक मुजाहिद आलम ने किया गया. श्री आलम ने कहा कि कौशल विकास से आसानी से बेरोजगारी दूर हो सकती है. इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अधिकाधिक बेरोजगारों को कौशल विकास से जोड़ने की आवश्यकता है. हुनरमंद होने से युवाओं को विभिन्न तरह का रोजगार आसानी से मिल जायेगा.इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद प्रसाद भी मौजूद थे. वितरण समारोेह में संस्था के अन्य गणमान्य लोग मो मसुद आलम, रबीउल इस्लाम, रफीक आलम, राखी कुमारी भी मौजूद थे. संस्था की तरफ से जिला कॉर्डिनेटर बमबम ठाकुर तथा इंग्लिश स्पोकिंग ट्रेनर अजीत कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version