profilePicture

मुखिया व उनके समर्थकों ने पंचायत सचिव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मुखिया व उनके समर्थकों ने पंचायत सचिव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा घटना के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में खलबलीभयभीत हैं प्रखंड कार्यालय कर्मीपंचायत सचिव ने मुखिया व तीन समर्थकों के विरुद्ध थाना में दिया आवेदनमुखिया समर्थकों ने कहा, पंचायत में काम करना है, तो देनी होगी रंगदारीफोटो:13-पीड़ित पंचायत सचिव.प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:22 PM

मुखिया व उनके समर्थकों ने पंचायत सचिव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा घटना के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में खलबलीभयभीत हैं प्रखंड कार्यालय कर्मीपंचायत सचिव ने मुखिया व तीन समर्थकों के विरुद्ध थाना में दिया आवेदनमुखिया समर्थकों ने कहा, पंचायत में काम करना है, तो देनी होगी रंगदारीफोटो:13-पीड़ित पंचायत सचिव.प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के मुखिया रमेश मंडल के समर्थकों ने बुधवार देर रात खाब्दह पंचायत के पंचायत सचिव रामदेव मंडल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मिली जानकारी अनुसार, बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने आवास में पंचायत सचिव रामदेव मंडल सोये हुए थे. इसी दौरान पंचायत के मुखिया रमेश कुमार मंडल अपने चार अन्य समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से आये और उन्हें बाहर निकलने को कहा. बाहर निकलते ही गाली-गलौज करते हुए कहा कि पंचायत में काम करना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी. विरोध करने पर पंचायत सचिव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे वे घायल हो गये. इसके बाद जान मारने की धमकी देते हुए निकल गये. घटना के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में खलबली मच गयी. सभी पंचायत सचिवों में भय का माहौल हो गया. घायल पंचायत सचिव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए घटना में शामिल मुखिया समर्थकों शंकर पासवान पिता जगदीश पासवान खाब्दह वार्ड संख्या 11 सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में मारपीट व रंगदारी मांगने आदि का आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन को अग्रसारित किया गया है. थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version