व्यवसायी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज

व्यवसायी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज पूर्व जिला पार्षद इसराइल व अन्य के खिलाफ व्यवसायी का अपहरण का मुकदमा किशनगंज थाने में दर्ज प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय व्यवहार न्यायालय में बुधवार को एक केश की हाजिरी देने पहुंचे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी का दिन दहाड़े न्यायालय परिसर से अपहरण कर लिये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

व्यवसायी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज पूर्व जिला पार्षद इसराइल व अन्य के खिलाफ व्यवसायी का अपहरण का मुकदमा किशनगंज थाने में दर्ज प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय व्यवहार न्यायालय में बुधवार को एक केश की हाजिरी देने पहुंचे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी का दिन दहाड़े न्यायालय परिसर से अपहरण कर लिये जाने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस के हरकत में आ जाने के बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत व्यक्ति को मुक्त कर दिये जाने मामले में पीडि़त व्यवसायी मो शफीक आलम पिता स्व हाजी अजीसुर्रहमान चुड़ीपट्टी इस्लामपुर निवासी की लिखित शिकायत के बाद बुधवार देर रात्रि टाउन थाना में कांड संख्या 460/15 दर्ज कर ली गयी . इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा भादवि की धारा 363, 341,342, 323, 506/34 के तहत आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विगत कई वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी क्रम में गत बुधवार को शफीक आलम के स्थानीय न्यायालय पहुंचने की जानकारी दूसरे पक्ष के लोगों को मिलते ही पूर्व जिला पार्षद मो इसराइल, उनके पुत्र मो इसराफुल व अनवर अपने अन्य साथी मन्नान, मुस्ताक बेलवा निवासी आदि के साथ मिल कर उनका अपहरण कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version