छापामेरी में शराब जब्त
छापामेरी में शराब जब्त फारबिसगंज. उत्पाद विभाग अररिया द्वारा गुरुवार को चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में फारबिसगंज प्रखंड के अम्हरा गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता पायी है. जब्त शराब में बीस पेटी देशी शराब, दो पेटी बीयर व तीन पेटी विदेशी शराब शामिल है. छापामारी अभियान का नेतृत्व […]
छापामेरी में शराब जब्त फारबिसगंज. उत्पाद विभाग अररिया द्वारा गुरुवार को चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में फारबिसगंज प्रखंड के अम्हरा गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता पायी है. जब्त शराब में बीस पेटी देशी शराब, दो पेटी बीयर व तीन पेटी विदेशी शराब शामिल है. छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार सुमन ने किया. उन्होंने बताया कि किसी ने सूचना दी कि फारबिसगंज में जिस दुकान का लाईसेंस रद्द किया गया है उसी दुकान में चोरी छिपे शराब की बिक्री जारी है. इस सूचना पर छापामारी के लिए एक टीम गठित की गयी थी. टीम द्वारा छापामारी किये जाने के बाद उक्त शराब की बरामदगी की गयी. हालांकि दुकानदार भागने में सफल रहा.