ढवैली पंचायत के मुखिया व मुखिया पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, किशनगंजनिजी जमीन पर लगे पेड़ों को काट कर जबरन रास्ता तैयार करने व भू स्वामी द्वारा विरोध किये जाने पर ढवेली पंचायत के मुखिया व मुखिया पति द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. टेढ़ागाछ प्रखंड के पोठिया गांव में घटित घटना के बाद जहां इलाके में तनाव व्याप्त है. पीड़ित भू स्वामी मो सलीम हुसैन पिता स्व अजबुल हुसैन की लिखित शिकायत के आधार पर टेढ़ागाछ थाना में कांड संख्या 128/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सोमवार को अचानक पोठिया पंचायत की मुखिया नाहेदा बेगम अपने पति हबीबुर्रहमान व अन्य साथियों के साथ मो सलीम के निजी जमीन पर पहुंच गये और जमीन पर लगे दो पेड़ों को काट कर धराशायी करने के बाद अब टाटी को उखाड़ कर फेंकने लगे तो सलीम ने इसका पूरजोर विरोध किया था, जिससे गुस्से में आकर मुखिया व उसके पति ने न केवल उनकी जम कर पिटाई की थी बल्कि उन्हें बचाने आयी पत्नी मोहसीना बेगम को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर टेढ़ागाछ थाना प्रभारी सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 379/34 के तहत आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी कितना भी रसूख वाला क्यों न हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
ढवैली पंचायत के मुखिया व मुखिया पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ढवैली पंचायत के मुखिया व मुखिया पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, किशनगंजनिजी जमीन पर लगे पेड़ों को काट कर जबरन रास्ता तैयार करने व भू स्वामी द्वारा विरोध किये जाने पर ढवेली पंचायत के मुखिया व मुखिया पति द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. टेढ़ागाछ प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement