रोगी कल्याण समिति की बैठक

रोगी कल्याण समिति की बैठकबहादुरगंज. राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य सेवा के बेहतर संचालन को लेकर बुधवार की शाम यहां पीएचसी बहादुरगंज में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित इुई. बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में में रोगी कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

रोगी कल्याण समिति की बैठकबहादुरगंज. राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य सेवा के बेहतर संचालन को लेकर बुधवार की शाम यहां पीएचसी बहादुरगंज में रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित इुई. बीडीओ शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में में रोगी कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने यहां आने वाले हर एक बीमारियों के कल्याणार्थ अपने अपने सुझाव दिये एवं परिसर अंतर्गत स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, ऑक्सीजन की उपलब्धता, ड्रेसिंग व लेबर रूम की समुचित साफ सफाई व शुद्ध पेयजल आदि गंभीर मुद्दों पर संबंधित कर्मियों से ठोस कर्तव्य निर्वाहन की अपील दोहराये. इससे पहले परिसर अंतर्गत बीमारियों के परिजनों से किसी भी तरह के लेन देन व भ्रष्ट रवैयों पर भी रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने राग छेड़ा. जहां किसी भी तरह के लेन देन से सख्त बचाव व कार्रवाई के मुद्दे पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सोहेल अहमद खां ने साफ किया कि बीमार व्यक्ति या फिर उसके परिजन ऐसे किसी भी गंभीर मामले की शिकायत तत्काल ही यहां रोगी कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के मोबाइल नंबर पर भेज सकते है. मौके पर डा मुशर्रफ हुसैन, डा एहतमामुल हक, आयुष डा मो आदिल, रोगी कल्याण समिति की तरफ से जिप की पूर्व उपाध्यक्ष खुशो देवी, रिंटू सिन्हा, नजमा खातुन, अखलाक आलम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार केशरी, शम्स रजा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version