28 को किशनगंज आ रहे है सांसद
28 को किशनगंज आ रहे है सांसद किशनगंज. स्थानीय सांसद अपने तीन दिवसीय दौरे पर 28 नवंबर को हवाई मार्ग से दिल्ली से किशनगंज आ रहे है. इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी अहमद ने दी. श्री अहमद ने बताया कि 29 नवंबर को सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी अररिया में इमारत-ए-शरिया बिहार-झारखंड-उड़ीसा […]
28 को किशनगंज आ रहे है सांसद किशनगंज. स्थानीय सांसद अपने तीन दिवसीय दौरे पर 28 नवंबर को हवाई मार्ग से दिल्ली से किशनगंज आ रहे है. इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी अहमद ने दी. श्री अहमद ने बताया कि 29 नवंबर को सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी अररिया में इमारत-ए-शरिया बिहार-झारखंड-उड़ीसा की ओर से आयोजित समारोह में भाग लेंगे. 30 नवंबर को विद्युत विभाग एवं जल निस्संरण कटिहार-किशनगंज के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.