मंच को किया गया आग के हवाले
मंच को किया गया आग के हवालेविरोध में हुई हिंसक झड़प जोगबनी. मधेशी आंदोलनकारियों के संयुक्त दलीय सभा के आयोजन के लिए इटहरी में बनाये जा रहे मंच को सरकार में शामिल एमाले, माओवादी तथा नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद से इटहरी तथा दुहबी में तनाव […]
मंच को किया गया आग के हवालेविरोध में हुई हिंसक झड़प जोगबनी. मधेशी आंदोलनकारियों के संयुक्त दलीय सभा के आयोजन के लिए इटहरी में बनाये जा रहे मंच को सरकार में शामिल एमाले, माओवादी तथा नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद से इटहरी तथा दुहबी में तनाव व्याप्त है. शुक्रवार को हुए इस घटना के बाद विरोध में मधेशी आंदोलनकारियों ने दुहबी में कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से झड़प शुरू हो गयी. इस झड़प में 10 महिलाओं के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सभी मधेशी तथा जनजाति पार्टियां इटहरी में एक सभा आयोजित करने वाली थी.