आइएसआइएस के दो आतंकी के प्रवेश की सूचना पर प्रशासन सजग

अररिया : बंगला देश के रास्ते तारबंदी को पार कर किशनगंज जिला सीमा में दो आइएसआइएस आतंकी के घुसने की सूचना पर अररिया जिला को हाई एलर्ट कर दिया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में दोनों आतंकियों ने सीमा पार किया है. बंगला देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:37 PM

अररिया : बंगला देश के रास्ते तारबंदी को पार कर किशनगंज जिला सीमा में दो आइएसआइएस आतंकी के घुसने की सूचना पर अररिया जिला को हाई एलर्ट कर दिया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में दोनों आतंकियों ने सीमा पार किया है.

बंगला देश सरकार ने इसकी सूचना भारत सरकार को दी. बताया जाता है कि सूचना पर खुफिया तंत्र भी अत्यधिक सजगता के साथ सूचना संकलन में जुटे हैं. इस बाबत प्रभारी पुलिस अधीक्षक मो कासिम ने बताया कि खुफिया सूचना के आलोक में जिले को हाई एलर्ट कर दिया गया है. नेपाल सीमा से सटे सभी थाना को विशेष चौकसी रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पार करने वाले हर लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

वहीं जिले के भीड़ भाड़ वाले जगहों, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, होटलों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है. प्रभारी एसपी ने बताया कि सीमा पर तैनात एसएसबी के तमाम बीपीओ के जवान विशेष तौर पर नजर रख रहे हैं. उ

न्होंने यह भी कहा कि अंजान चेहरा वालों पर जागरूक लोगों को भी पुलिस के साथ सूचनाएं आदान-प्रदान करना चाहिए. बहरहाल आइएसआइएस के दो आतंकी के प्रवेश की सूचना पर सीमावर्ती क्षेत्र में खलबली मच गयी है. पुलिस प्रशासन के साथ एसएसबी भी चौकसी बरत रही है. जिले को हाई एलर्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version