हार से हताश न हों कार्यकर्ता : प्रो गुलरेज

हार से हताश न हों कार्यकर्ता : प्रो गुलरेज फोटो 27 केएसएन 10जन अधिकार पार्टी के संयोजक के साथ प्रो गुलरेज रहमान रोशन.प्रतिनिधि, किशनगंजकोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी उम्मीदवार प्रो गुलरेज रहामन रोशन के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुआ. विधान सभा में हुई हार की समीक्षा की गयी और पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:37 PM

हार से हताश न हों कार्यकर्ता : प्रो गुलरेज फोटो 27 केएसएन 10जन अधिकार पार्टी के संयोजक के साथ प्रो गुलरेज रहमान रोशन.प्रतिनिधि, किशनगंजकोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी उम्मीदवार प्रो गुलरेज रहामन रोशन के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुआ. विधान सभा में हुई हार की समीक्षा की गयी और पटना में पार्टी सुप्रीमो के साथ हुई बैठक में दिये गये निर्देशों को भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. प्रो गुलरेज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार से हताश होने की जरूरी नहीं है. राजनीति में हार-जीत लगी रहती है. मैं जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा. लोक तंत्र में जनता मालिक होता है ओर जनता का फैसला हमे मंजूर है. श्री रहमान ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कभी हारते नहीं है. श्री रहमान ने कहा कि कोचाधामन में नफरत फैलाने वालों की एक नहीं चली. ओवैसी हों या फिर भाजपा सबकी हवा निकल गयी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मतों के धुव्रीकरण होने के कारण ऐसे परिणाम आये हैं. उन्होंने कहा कि अब कोचाधामन की जनता की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ता रहूंगा. इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version