उजड़ रहा तालगाछ स्वास्थ्य उप केंद्र
उजड़ रहा तालगाछ स्वास्थ्य उप केंद्र फोटो 27 केएसएन 14, 15, 16, 17,18,19जर्जर तालगाछ उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिनिधि, दिघलबैंकदिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी छोर पर अवस्थित लौहागाड़ा पंचायत के तालगाछ में दो दशक पूर्व एक स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना सुदूरवर्ती ग्रामीणों के इलाज के लिए की गयी थी ताकि उन्हें प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय […]
उजड़ रहा तालगाछ स्वास्थ्य उप केंद्र फोटो 27 केएसएन 14, 15, 16, 17,18,19जर्जर तालगाछ उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिनिधि, दिघलबैंकदिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी छोर पर अवस्थित लौहागाड़ा पंचायत के तालगाछ में दो दशक पूर्व एक स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना सुदूरवर्ती ग्रामीणों के इलाज के लिए की गयी थी ताकि उन्हें प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय न जाना पड़े. इसी मंशा से लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये तालगाछ स्वास्थ्य उप केंद्र सुसज्जित होने के बजाय उजड़ने लगा है. स्वास्थ्य उप केंद्र भवन की खिड़कियां टूटी पड़ी है और दरबाजा गायब है. इतना ही नहीं कक्ष आस-पास के लोगों के लिए शौचालय बन गया है. भवन की छत पर घास उग आये हैं. यहां एक मात्र नर्स का पदस्थापन किया गया है लेकिन वह भी केंद्र की हालत देख यहां नहीं आती. हालांकि निर्माण काल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी पदस्थापना की गयी थी, मगर वहां न तो कोई चिकित्सक है, न कोई मरीज. भवन के दरबाजे खुले पड़े है और अब तो वह जर्जर होकर गिरने के कगार पर है. हालांकि एक एएनएम की पदस्थापना वर्तमान समय में की गयी है लेकिन वह भी केंद्र में पसरी गंदी देख खिसकी गयी. ग्रामीणों ने केंद्र में डाक्टरों की तैनाती के लिए कई बार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से गुहारी लगायी, मगर आज तक इस ओर किसी का ध्यान तक नहीं गया. दिघलबैंक प्रखंड में दर्जनों उप स्वास्थ्य केंद्र है जो दूसरों का उपचार करने के बदले अपने ‘इलाज’को ही तरस रहे है. आज कल रोड ठेकेदारों के कर्मी व मशीन रखने का काम आ रहा है.क्या कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण विश्व मोहन यादव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र महज एक शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. यहां के अधिकांश लोग गरीब व अशिक्षित है. इसलिए इनकी कोई नहीं सुनता है. गौरी शंकर सिंह ने बताया कि तालगाछ उप स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक पश्चिम क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनदायनी साबित होता. लेकिन भवन व कमरा तो बन गया लेकिन डाक्टर और अन्य कर्मी की पदस्थापन अब तक नहीं हो पायी है. ध्रुव कुमार ने बताया कि मरीजों के इलाज के उद्देश्य से बनाये गये स्वास्थ्य केंद्र खुद निर्माण काल से बीमार है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व अन्य कर्मियों की पदस्थापना शीघ्र हो. ताकि यहां के लोगों को ईलाज के लिए भटकना न पड़े.उद्धव कुमार ने बताया कि चिकित्सक नहीं रहने के कारण लोगों को स्थानीय निजि चिकित्सक के शरण में जाना पड़ता है. ओम प्रकाश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य पर करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.केशव कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी के नहीं रहने के कारण यह केंद्र मृतप्राय हो गया है. क्या कहते हैं चिकित्सकप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एनामूल हक ने बताया कि तालगाछ स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम पूर्व से पदस्थापित है. हालांकि डाक्टरों की कमी है, इसलिए फिलहाल किसी भी डाक्टर की पदस्थापन संभव नहीं है.