फीडर संख्या एक व दो में रहेगी वद्यिुत आपूर्ति ठप
फीडर संख्या एक व दो में रहेगी विद्युत आपूर्ति ठप किशनगंज. शहर के फीडर संख्या एक पश्चिमपाली पर 29 नवंबर से 4 दिसम्बर तक सुबह 8 बजे से 2:00 बजे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. फीडर संख्या एक और दो पूरबपाली पर 29 नवंबर को सुबह 8 बजे से 11:00 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस […]
फीडर संख्या एक व दो में रहेगी विद्युत आपूर्ति ठप किशनगंज. शहर के फीडर संख्या एक पश्चिमपाली पर 29 नवंबर से 4 दिसम्बर तक सुबह 8 बजे से 2:00 बजे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. फीडर संख्या एक और दो पूरबपाली पर 29 नवंबर को सुबह 8 बजे से 11:00 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस आशय की जानकारी विद्युत सहायक अभियंता प्रेमराज ने दी. उन्होंने बताया कि आवाध विद्युत आपूर्ति के लिए किये जा रहे कार्य के कारण इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित समय तक बंद रहेगी.