ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा है कौशल प्रशक्षिण

ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा है कौशल प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण को ले एसएसबी तत्पर : प्रभारी सेनानायक फोटो:2-सिलाई का प्रशिक्षण लेती महिलाएं व बच्चियां प्रतिनिधि, फारबिसगंज दस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के पहले दिन शनिवार को 18 बीओपी के गांवों की लड़की व महिलाओं के सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रशिक्षक टेलर मास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा है कौशल प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण को ले एसएसबी तत्पर : प्रभारी सेनानायक फोटो:2-सिलाई का प्रशिक्षण लेती महिलाएं व बच्चियां प्रतिनिधि, फारबिसगंज दस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के पहले दिन शनिवार को 18 बीओपी के गांवों की लड़की व महिलाओं के सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रशिक्षक टेलर मास्टर महबूब अलि के द्वारा एसएसबी बथनाहा में दिया गया. मौके पर प्रभारी सेनानायक नीरज चंद ने बताया कि मानव संसाधन विकास योजना के तहत यह प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, जिसमें सभी 18 बीओपी के महिलाओं व लड़कियों को स्वरोजगार की दिशा में आत्म निर्भर करना है. मौके पर उप सेनानायक अचित्य मिश्रा, मुकेश कुमार, गौतम व प्रशिक्षण महिलाएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version