profilePicture

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया एनसीसी दिवस

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया एनसीसी दिवस फोटो:8-सद्भावना रैली को विदा करते डीएसपी.प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनसीसी दिवस को शनिवार को शिक्षण संस्थान ली अकादमी परिवार व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकों के द्वारा शहर में सद्भावना रैली निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:07 PM

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया एनसीसी दिवस फोटो:8-सद्भावना रैली को विदा करते डीएसपी.प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनसीसी दिवस को शनिवार को शिक्षण संस्थान ली अकादमी परिवार व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकों के द्वारा शहर में सद्भावना रैली निकाला गया. सद्भावना रैली को मुख्य अतिथि डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली विद्यालय परिसर से निकल कर सदर रोड, पोस्टऑफिस चौक, छुआ पट्टी, पटेल चौक, स्टेशन चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर लोगों को आपसी सद्भाव बनाये रखने का संदेश दिया, जबकि रैली को रवाना करते समय उपस्थित शिक्षकों व एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विकास के लिए अनुशासन महत्वपूर्ण है. अनुशासित रह कर ही हम विकसित हो सकते हैं. एनसीसी इसका उदाहरण है. उन्होंने एनसीसी दिवस को विद्यालय परिवार व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाने व एनसीसी कैडेट्स सद्भावना दिवस के रूप में मनाने तथा सद्भावना वातावरण में एकता के साथ रहने का संदेश देने की सराहना की. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिव नारायण दास, विशिष्ट अतिथि राज कुमार अग्रवाल ने एनसीसी दिवस व कैडेट्स की सक्रियता की सराहना की. इस विषय पर गहनतापूर्वक प्रकाश डाला. जबकि एनसीसी शिक्षक राजेश कुमार वाल्मीकि, संचालन कर्ता सहायक शिक्षक मनोज कुमार मेहता ने भी एनसीसी दिवस के महत्ता व एनसीसी कैडेट्स के संदर्भ में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी. एनसीसी कैडेट्स में रघुवीर कुमार, मो अशफाक, सौरभ कुमार, गुड्डू कुमार, दिलीप कुमार रजक, सागर कुमार राय सहित शिक्षक गण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version