हेडिंग : तंत्र सद्धिि के लिए दी दुधमुंहे बच्चे की बलि
हेडिंग : तंत्र सिद्धि के लिए दी दुधमुंहे बच्चे की बलि-शुक्रवार की दोपहर घर से गायब कर दिया था बच्चा-घटना के वक्त बच्चे को झूले पर सुला कर मां कपड़ा धोने तालाब पर गयी थी-घूंघट लिये एक महिला आयी और बच्चे को झूले से ले गयीफोटो:9-बच्चे के शव को गोद लिये रुकसाना. प्रतिनिधि, पलासी (अररिया)प्रखंड […]
हेडिंग : तंत्र सिद्धि के लिए दी दुधमुंहे बच्चे की बलि-शुक्रवार की दोपहर घर से गायब कर दिया था बच्चा-घटना के वक्त बच्चे को झूले पर सुला कर मां कपड़ा धोने तालाब पर गयी थी-घूंघट लिये एक महिला आयी और बच्चे को झूले से ले गयीफोटो:9-बच्चे के शव को गोद लिये रुकसाना. प्रतिनिधि, पलासी (अररिया)प्रखंड क्षेत्र के चरेमना गांव में तंत्र-मंत्र की सिद्धि को लेकर 17 दिन के एक नवजात की हत्या कर शव को गांव के चरेमना धार में फेंके दिया गया. खोजबीन के क्रम में शिशु के शव को शनिवार को पानी से भरे चरेमना धार से बरामद किया गया. मृतक शिशु की मां रूकसाना खातून के बयान पर गांव की दो महिला सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें बीबी रूबेना, मोछू उर्फ अलि हसन, कन्हाज, मैरुन व राहील को अभियुक्त बनाया गया है. पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही बीबी रूबैना व तांत्रिक मोछू उर्फ अलि हसन को हिरासत में लिया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. रुकसाना खातून ने कहा कि वह शुक्रवार को वह अपने 17 दिन के दूधमुंहे बच्चे इमाम को पालना में सुला कर कपड़ा धोने गांव के पोखर में गयी थी. जब कपड़ा धोकर वापस आयी, तो अपने बच्चे को झूले पर नहीं देखी. इसके बाद उसने अपने पांच वर्षीय बेटी को पूछी, तो उसने बताया कि एक महिला घूंघट लिये हुए आयी थी. वही उसे ले गयी है. इसके बाद वह बच्चे को खोजने लगी. कुछ देर बात उसका पति राहिल भी आया. दोनों मिल कर खोजबीन करने लगे, लेकिन बच्चा नहीं मिला. शनिवार को खोजने के क्रम में देखा कि उसके बच्चे का शव चरेमना धार में तैर रहा है. उसके हाथ में कील ठोका हुआ था. उसे संदेह हुआ कि किसी ने टोटका अथवा तंत्र सिद्धि के लिए उसके बच्ची को मार डाला. इसी दौरान पता चला कि उसका पड़ोसी मोछू उर्फ अलि हसन कई दिनों से अपने घर में टोना-टोटका तंत्र-मंत्र कर रहा है. उसे किसी तांत्रिक ने कह दिया था कि तीन बच्चे की बलि देने के बाद उसकी साधना पूरी होगी. साथ ही उसे अशरफी का घड़ा मिलेगा. बच्चे का शव मिलने के बाद उसने हल्ला किया, तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद उसने अपने बच्चे के शव को अपने दरवाजा पर लायी. मृतक बच्चे की मां ने दावा किया है कि मेरे नवजात को टोना-टोटका करके उक्त लोगों से हाथ में कांटी से छेद कर हत्या कर शव को छुपाने के लिए चरेमना धार में फेंक दिया था. ——————मृतक बच्चे की मां की बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.आरबी सिंह, थानाध्यक्ष, पलासी