बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ -28 केएसएन 8बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते उत्प्रेरक राहुल दास व अन्य प्रतिनिधि, छत्तरगाछशनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय छत्तरगाछ में जिला जल एवं स्वच्छता समिति किशनगंज के सौजन्य से विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. […]
बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ -28 केएसएन 8बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते उत्प्रेरक राहुल दास व अन्य प्रतिनिधि, छत्तरगाछशनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय छत्तरगाछ में जिला जल एवं स्वच्छता समिति किशनगंज के सौजन्य से विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस मौके पर स्थानीय मुखिया मो सलमान मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उत्प्रेरक राहुल दास तथा भीम शाम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सफाई के बारे में कई टिप्स दिये. उत्प्रेरक द्वय ने बताया कि खाना खाने से पहले तथा शौच करने के बाद अच्छी तरह साबुन से हाथ धोने चाहिए. सड़क तथा जल श्रोत जैसे हैंड पंप, ट्यूबवेल, कुआं आदि स्थानों पर कूड़ा कचरा को न फेंक, घर का गंदा पानी सड़क पर या घर के आस पास इकट्टा न होने दें. उन्होंने बताया कि अब घर में शौचालय बनना बहुत आसान है. क्योंकि अब शौचालय निर्माण करने व्यक्ति को जिला जल स्वच्छता के सौजन्य से 12 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. इस मौके पर वार्ड सदस्य मो इस्लामुद्दीन, प्रभारी प्रधानाध्यापक फजले रब्बानी, शिक्षक अबर हुसैन, ममसाद अहमद अंसारी, फरजाना बेगम, नूतन कुमारी, तबस्सुम तथा एनवाईके के विजय कुमार राय मौजूद थे.