31 जनवरी तक शत-प्रतिशत करें लगान की वसूली : एसडीओ

31 जनवरी तक शत-प्रतिशत करें लगान की वसूली : एसडीओ फोटो 28 केएसएन 10बैठक को संबोधित करते एसडीओ मो शफीक आलम व उपस्थित सीओ.प्रतिनिधि, किशनगंजराजस्व वसूली के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शफीक आलम ने सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. शनिवार को डीसीएलआर कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीओ ने अब तक मात्र 43 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:55 PM

31 जनवरी तक शत-प्रतिशत करें लगान की वसूली : एसडीओ फोटो 28 केएसएन 10बैठक को संबोधित करते एसडीओ मो शफीक आलम व उपस्थित सीओ.प्रतिनिधि, किशनगंजराजस्व वसूली के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शफीक आलम ने सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक की. शनिवार को डीसीएलआर कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीओ ने अब तक मात्र 43 प्रतिशत भू लगान वसूली पर असंतोष प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि 31 जनवरी तक शत प्रतिशत भू लगान की वसूली कर लेना है. एसडीओ श्री आलम ने दाखिल खारिज एवं दखल देहानी हेतु शिविर ल गाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 45 हजार लोगों को जमीन बंदोबस्त का परचा वितरण किया जा चुका है, जिसमें से 72 सौ भू परचाधारी लाभुक के दखल है. उन्होंने उन 72 सौ पर्चा धारियों को दखल दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अनुमंडल स्तर पर 41 सैरात है. जिसमें से 22 सैरातों का बंदोबस्त हो चुका है. शेष 19 सैरात जिनका बंदोबस्त नहीं हुआ है उन सैरातों का विभागीय स्तर पर राजस्व वसूली किया जाये. जन शिकायत की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने कहा कि जिला कार्यालय प्रमंडलीय कार्यालय सहित जहां से भी जन शिकायत के मामले है. उन्हें 1 सप्ताह के भीतर निष्पादन करें. बैठक में डीसीएलआर नीरज कुमार, किशनगंज सीओ रमन कुमार के अलावे सभी अंचल के सीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version