चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
अररिया : इमारते शरिआ के धार्मिक सभा को ले रविवार को प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. शहर के चांदनी चौक, बस पड़ाव, जीरो माइल चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल अल शम्स मिल्लिया कॉलेज के परिसर तक बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात था. जीरो माइल से पूरब जोकीहाट जाने […]
अररिया : इमारते शरिआ के धार्मिक सभा को ले रविवार को प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. शहर के चांदनी चौक, बस पड़ाव, जीरो माइल चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल अल शम्स मिल्लिया कॉलेज के परिसर तक बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात था.
जीरो माइल से पूरब जोकीहाट जाने वाले पथ, जीरो माइल से पूर्णिया जाने वाले पथ में नहर के समीप व जीरो माइल चौराहा पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात दिखे. ट्रैफिक व्यवस्था को ले सड़क पर चूना का छिड़काव किया गया था, जिससे वाहनों के आवाजाही में कोई परेशानी नहीं हो रही थी. चारपहिया वाहनों के लिए कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी.
पार्किंग स्थल पर भी पुलिस जवान तैनात थे. मुख्य कार्यक्रम स्थल अल शम्स मिल्लिया कॉलेज में बने विशाल मंच निगहवानी में पूर्णिया के डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु थे. मंच के चारों ओर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे. कार्यक्रम स्थल जाने वाले दोनों रास्तों के मुहाने पर दर्जनों पुलिस जवान अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे.