ईमानदारी से अध्ययन करने से मिलती है सफलता

ईमानदारी से अध्ययन करने से मिलती है सफलताक्षेत्रीय निदेशक – नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित फोटो:6-प्रेरणा कार्यक्रम में उपस्थित इग्नु के क्षेत्रीय निदेशक.फोटो:7-उपस्थित कॉलेज के छात्र.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में चलने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नु) के अध्ययन केंद्र में नामांकित नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

ईमानदारी से अध्ययन करने से मिलती है सफलताक्षेत्रीय निदेशक – नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित फोटो:6-प्रेरणा कार्यक्रम में उपस्थित इग्नु के क्षेत्रीय निदेशक.फोटो:7-उपस्थित कॉलेज के छात्र.प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में चलने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नु) के अध्ययन केंद्र में नामांकित नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज परिसर में स्थित सभा भवन में शनिवार को प्रेरणा कार्यक्रम में इग्नु के क्षेत्रीय निदेशक सहरसा डॉ एसएम सिंह उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन से प्रेरणा देते हुए कहा कि विगत आठ वर्षों से इस कॉलेज में इग्नु का अध्ययन केंद्र चल रहा है. अन्य महाविद्यालय से नामांकन से वंचित छात्रों के लिए भी लिए भी इग्नु अवसर देता है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अध्ययन करने से मिलती है सफलता. जबकि कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि इग्नू का अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा है. उपस्थित छात्र-छात्राओं को अध्ययन के टिप्स भी दिया गया. बताया गया कि इस नये सत्र में लगभग 316 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. उपस्थित छात्र-छात्राओं को कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपक सिन्हा, डॉ भगवान मिस्त्री, डॉ सुधांशु शेखर झा, डॉ सुरेश नायक, डॉ जेएल राय, डॉ पवन कुमार मल्लिक, प्रो हीरा कुमार साह, दीनानाथ यादव, रमेश सिंह, मंजर साहब सहित अन्य ने भी संबोधन किया.

Next Article

Exit mobile version