20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला फाइनेंस कर्मी से 63 हजार की लूट

हथियार के बल पर की लूटपाट

मौके पर पहुंच पुलिस ने की जांच फोटो-18-पोसदाहा में लूट के बाद लोगो का भीड़. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत अंतर्गत पोसदाहा पुल के समीप नहर पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कूटी से जा रही महिला फाइनेंस कर्मी से 63 हजार 500 रुपये लूट लिए. घटना के बाद महिला कर्मी की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद फुलकाहा पुलिस व नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. पीड़ित फाइनेंस कर्मी सुपौल जिले के मुरली नारायणपुर निवासी दिव्या कुमारी पिता अधिकांत मिश्र है. जो नरपतगंज सागर चौक स्थित आरोहण माइक्रो फायनेंस में कार्य करती है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को अपने कार्यालय से अपने स्कूटी से फाइनेंस का रुपये वसूली करने के लिए भंगही गयी थी. जहां से अकेली वापस लौट रही थी. इसी बीच पोसदाहा पुल के समीप नहर के रास्ते पर बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कूटी सवार महिला कर्मी को रोककर उसके पास 63 हजार 500 रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. समाचार लिखें जाने तक महिला फाइनेंस कर्मी के द्वारा नरपतगंज थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ———– विवाह भवन काे लेकर भूमि पूजन फोटो-19- विवाह भवन का भूमि पूजन में शामिल स्थानीय लोग. कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर बोलबम अतिथि सदन में विवाह भवन निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया गया. पंडित हरिकांत झा व ललित झा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक विवाह भवन का भूमि पूजन किया गया. जानकारी देते व्यवसायी प्रणव गुप्ता ने बताया कि विवाह भवन नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को शादी विवाह सहित अन्य अनुष्ठान को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. विवाह भवन के निर्माण से आमजनों में हर्ष है. इस मौके पर रामजी प्रसाद गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, रामसेवक साह, प्रदीप साह, विपिन झा, रामजनम यादव, सुनील यादव, इंद्रानंद सिंह, राजू गुप्ता, प्रकाश साह, विनोद यादव, मनोज यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें