अधूरे कवलर्ट नर्मिाण से ग्रामीणों को परेशानी

अधूरे कवलर्ट निर्माण से ग्रामीणों को परेशानी फोटो 29 केएसएन 21अधूरा कलवर्ट ग्रामीण व पथ से गुजरती बैलगाड़ीप्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में मनरेगा योजना के तहत गेरामारी रहामुद्दीन के खेत के पास योजना संख्या 51/2012-13 जिसमें प्राक्कलित राशि 163800 की लागत से एक कलवर्ट का निर्माण कार्य किया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:26 PM

अधूरे कवलर्ट निर्माण से ग्रामीणों को परेशानी फोटो 29 केएसएन 21अधूरा कलवर्ट ग्रामीण व पथ से गुजरती बैलगाड़ीप्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में मनरेगा योजना के तहत गेरामारी रहामुद्दीन के खेत के पास योजना संख्या 51/2012-13 जिसमें प्राक्कलित राशि 163800 की लागत से एक कलवर्ट का निर्माण कार्य किया जाना था. परंतु योजना प्रारंभ होने से तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कलवर्ट का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा रहने से स्थानीय लोगों को उक्त सड़क से गुजरने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तरगाछ पंचायत स्थित गेरामारी चौक से ग्योरामारी गांव बेलबाड़ी होते हुए आदिवासी टोला सिंघिमारी को जोड़ती है. सड़क की स्थिति भी बद से बदतर बनी हुई है. इसी सड़क में रहामुद्दीन के खेत के पास मनरेगा योजना से एक कलवर्ट निर्माण कार्य होना था, ताकि लोगों को आने जाने में सहूलियत हो सके. ग्रामीण एनुद्दीन, मो अब्बास लखी मुर्मू, ग्रीन टुडू, रवि मरांडी, केकु सोरेन ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से कलवर्ट निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. जिससे आधा दर्जन गांव के लोगों को अधूरी कलवर्ट के कारण प्रत्येक दिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. कहते हैं मुखियामुखिया सलमान ने बताया कि कलवर्ट का कार्य मनरेगा योजना से चल रहा था. लेकिन रोजगार सेवक के हड़ताल पर चले जाने तथा मनरेगा योजना मद में रुपया नहीं रहने के कारण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था. लेकिन जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.कहते हैं पीआरएसपीआरएस नाहिद आलम ने बताया कि यह योजना 2012-13 का है. इसलिए योजना को बंद कर दिया गया है. कहते हैं पीओमनरेगा पीओ रंजीत प्रमाणिक ने बताया कि यदि योजना को बंद कर दिया गया है तो उक्त योजना में कार्य शुरू करना कठिन है. यदि योजना को बंद नहीं किया गया है तो कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version