9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित स्काउट का स्वागत

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित स्काउट का स्वागत फोटो:26-राष्ट्रपति के साथ स्काउट का ग्रुप फोटो.प्रतिनिधि, जोगबनीभारत स्काउट एंड गाइड की तरफ से राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त कर स्कूल पहुंचे जेनिथ पब्लिक स्कूल के आठ बच्चों को स्कूल पहुंचने पर स्कूल की प्राचार्या कविता खान, स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान व कर्मियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. ज्ञात […]

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित स्काउट का स्वागत फोटो:26-राष्ट्रपति के साथ स्काउट का ग्रुप फोटो.प्रतिनिधि, जोगबनीभारत स्काउट एंड गाइड की तरफ से राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त कर स्कूल पहुंचे जेनिथ पब्लिक स्कूल के आठ बच्चों को स्कूल पहुंचने पर स्कूल की प्राचार्या कविता खान, स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान व कर्मियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित आठ बच्चों जिनमें कैफ खान, अभय सिंह, मानव शर्मा, फरहान खान, शिवाशीष, अमन, मोहसीन व राकेश को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया. स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त कर वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनके हाथों पुरस्कार प्राप्त कर देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना और प्रबल हो गयी है. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य कविता खान ने कहा कि इन बच्चों ने अररिया जिले के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें