सड़क नर्मिाण के दौरान हरियाली प्रभावित
सड़क निर्माण के दौरान हरियाली प्रभावितपेड़ के समीप की मिट्टी काट कर भरी गयी सड़कनाबार्ड योजना से रामपुर बड़ी नहर पर हो रहा है सड़क निर्माणवनपाल ने कहा होगी मामले की जांचसंवेदक की कथित मनमानी आया सामने फोटो: 27 -वृक्ष के समीप कटा मिट्टी व योजना से संबंधित बोर्ड.प्रतिनिधि, रानीगंजवन विभाग एक तरफ पर्यावरण के […]
सड़क निर्माण के दौरान हरियाली प्रभावितपेड़ के समीप की मिट्टी काट कर भरी गयी सड़कनाबार्ड योजना से रामपुर बड़ी नहर पर हो रहा है सड़क निर्माणवनपाल ने कहा होगी मामले की जांचसंवेदक की कथित मनमानी आया सामने फोटो: 27 -वृक्ष के समीप कटा मिट्टी व योजना से संबंधित बोर्ड.प्रतिनिधि, रानीगंजवन विभाग एक तरफ पर्यावरण के संरक्षण को लेकर वर्षों से प्रयासरत है. दूसरी तरफ क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के समीप बड़ी नहर पर सड़क निर्माण में लगी कार्यकारी एजेंसी के मनमाने कार्यशैली से हरियाली की सुरक्षा खतरे में है. मुख्यालय से दो किलोमीटर पूरब बड़ी नहर में पश्चिम बांध पर रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग से लालमोहन नगर तक पथ निर्माण किया जा रहा है. नाबार्ड योजना अंतर्गत 515.77 लाख की लागत से 6.05 किलोमीटर लंबी सड़क बनना है. हालांकि सड़क निर्माण के दौरान समय के साथ गुणवत्ता की कसौटी पर सवाल उठने लगा है. लेकिन इसके इतर संबंधित संवेदक द्वारा सड़क पर मिट्टी भरने के लिए नहर किनारे स्थित हरे-भरे वृक्ष व पौधों की जड़ के समीप मिट्टी कटायी की गयी है. इससे सैकड़ों पेड़ या तो समय से पहले मुरझाने की कगार पर है. या वर्षा होते ही धरासायी होने का खतरा मंडराने लगा है. सड़क बना कर जहां क्षेत्र के लोगों को विकास की रौशनी पहुंचाने की कवायद हो रही है. वहीं मनमाने तरीके से नहर किनारे मिट्टी कटायी के कारण हरियाली को उजाड़ने की मंशा सामने आयी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष सह पहुंसरा के पंसस कलानंद सिंह ने संवेदक पर मनमाना कार्यशैली अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी नजरिये से विकास कार्य को पूरा करने के लिए हरे-भरे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पेड़ की जड़ से मिट्टी काटे जाने के कारण संबंधित पेड़ का आधार कमजोर हो गया है. किसी भी समय पेड़ के धरासायी होने का खतरा बन गया है. वहीं कांगे्रस सेवा दल के जिला मंत्री बालकृष्ण यादव ने कहा कि योजना स्थल पर लगा सूचना पट्ट से संबंधित संवेदक की मंशा स्पष्ट होती है. सूचना पट्ट में न तो कार्य प्रारंभ करने की और न ही कार्य पूर्ण करने की तिथि अंकित की गयी है. करोड़ों की योजना है. लेकिन नहर पर मिट्टी काट कर वृक्ष को क्षति पहुंचायी जा रही है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से जांच व कार्रवाई की मांग की है. जबकि वनपाल प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ के समीप मिट्टी काटा जाना गलत है. मामले की सूचना नहीं थी. जल्द ही जांच की जायेगी. सुरक्षित क्षेत्र को नुकसान पहुंचाये जाने की स्थिति में संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई होगी.