दो दिवसीय प्रशक्षिण आयोजित
दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितटोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक को मिल रहा प्रशिक्षण फोटो: 28- प्रशिक्षण में मौजूद जिला कार्यक्रम समन्वयक व अन्य.प्रतिनिधि, रानीगंजमहादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत क्षेत्र के टोला सेवक व तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर, […]
दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितटोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक को मिल रहा प्रशिक्षण फोटो: 28- प्रशिक्षण में मौजूद जिला कार्यक्रम समन्वयक व अन्य.प्रतिनिधि, रानीगंजमहादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत क्षेत्र के टोला सेवक व तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय गीतवास व मध्य विद्यालय परसाहाट में संबंधित प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. रविवार को प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. मौके पर टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक को अपनी जवाबदेही का एहसास दिलाते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक बासुकी नाथ झा ने कहा कि योजना के उद्देश्य को पुरा करना पहली प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. समय के साथ सरकार ने टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक की सेवा शर्त को मजबूत आधार दिया है. इसके विरुद्ध ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. सुबह के नौ बजे से चार बजे तक हर हाल में सरकारी सेवक की तरह विद्यालय में मौजूद रहना होगा. प्रत्येक दिन कार्य प्रगति संचिका संधारित करना पड़ेगा. इसमें कोताही बरतने पर न सिर्फ मानदेय में कटौती होगी, बल्कि विभागीय कार्रवाई भी झेलना पड़ेगा. उन्होंने टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवक को अपने आप में बदलाव लाने की अपील की. वहीं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक विद्या नंद टुड्डू ने कहा कि एक साथ चार अलग-अलग प्रशिक्षण स्थल पर क्षेत्र के 118 टोला सेवक व 51 शिक्षा स्वयंसेवक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कर्तव्य का बोध कराया जा रहा है. मौके पर बीइओ विजय कुमार, प्रशिक्षक के रूप में टीओटी कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, मो हासीम, नीलम देवी, चंदन कुमारी, योगेंद्र प्रसाद सिंह, चंदन कुमार लालू, कमर आलम, केंद्र प्रभारी शशि कुमार मरिक, रवि रंजन कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, प्रमोद यादव व विजय कुमार भारती मौजूद थे.