215 लीटर पेट्रोलियम जब्त
215 लीटर पेट्रोलियम जब्त फोटो 29 केएसएन 14जब्त पेट्रोलियम पदार्थ व गिरफ्तार तस्कर के साथ एसएसबी जवान प्रतिनिधि, दिघलबैंकभारत नेपाल सीमा पर इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सीमा पर तैनात एसएसबी बढ़ते शिकंजे के कारण कई तस्कर डीजल पेट्रोल के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी […]
215 लीटर पेट्रोलियम जब्त फोटो 29 केएसएन 14जब्त पेट्रोलियम पदार्थ व गिरफ्तार तस्कर के साथ एसएसबी जवान प्रतिनिधि, दिघलबैंकभारत नेपाल सीमा पर इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सीमा पर तैनात एसएसबी बढ़ते शिकंजे के कारण कई तस्कर डीजल पेट्रोल के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी के दौरान रविवार सुबह भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 141 के समीप एसएसबी 12वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघिमारी ने 215 लीटर डीजल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़ाया गया तस्कर की पहचान साबुद्दीन पिता अब्दुल कासीद पक्काबाड़ी के तौर पर किया गया. कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एफ मारदी ने बताया कि सीमा पर सक्रिय तस्करों को पकड़े जाने के लिए स्पेशल नाका एवं पेट्रोलिंग पार्टी जगह जगह लगाया जाता है. मगर खुली सीमा होने के कारण तस्कर रोज नये नये रास्तों से तस्करी को अंजाम देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे तस्करों की पहचान भी की जा रही है जो जल्द ही हमारे गिरफ्त में होगा. इस कार्रवाई में एलटी लेपचा, पीके चतुर्वेदी, अरविंद यादव, गोविंद साहू सहित अन्य लोग थे.