कड्सि कार्निवाल में बच्चों ने बिखरे जलवे
किड्स कार्निवाल में बच्चों ने बिखरे जलवे फोटो 29 केएसएन 10,11,12,13कार्यक्रम का शुभारंभ करते नप अध्यक्षा आची देवी जैन व अन्यनृत्यु प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे व अपनी बारी का इंतजार करते प्रतिभागी व उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय बाल मंदिर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक किड्स कार्निवाल का आयोजन किया गया. रविवार को स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित […]
किड्स कार्निवाल में बच्चों ने बिखरे जलवे फोटो 29 केएसएन 10,11,12,13कार्यक्रम का शुभारंभ करते नप अध्यक्षा आची देवी जैन व अन्यनृत्यु प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे व अपनी बारी का इंतजार करते प्रतिभागी व उपस्थित अभिभावक प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय बाल मंदिर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक किड्स कार्निवाल का आयोजन किया गया. रविवार को स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, विशिष्ट अतिथि बीएसएफ कमांडेंट दिवाकर कुमार, स्कूल के अध्यक्ष सह ट्रस्टी राम अवतार जालान सचिव नवल किशोर अग्रवाल सहित मंचासीन सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि श्रीमती जैन ने बच्चों का हौसला वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहिए. इससे बच्चों में बौद्धिक व मानसिक विकास होता है. इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना संपूर्ण स्वच्छता की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. नप अध्यक्षा ने कहा कि सभी लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा तो नगर और स्वच्छ और साफ बनेगा. सचिव नवल किशोर अग्रवाल ने अपने संबोधन में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए कभी दबाव नहीं बनाये. उन्होंने कहा कि भवन कितना स्ट्रांग बनेगा यह नींव पर निर्भर करता है. नींव. पर अगर अत्यधिक दबाव पड़ेगा तो पूरा भवन ध्वस्त हो सकता है. अध्यक्ष श्री जालान ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को समय देंगे तो उनके प्रतिभा में निखार आयेगा. उन्होंने बच्चों से भी कहा कि जो बच्चा अपने माता पिता की पूजा करते है वह जीवन में भी पीछे नहंी रहता है. इनके अलावे अन्य कई अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इनसे पूर्व स्वागत भाषण स्कूल के प्रिंसिपल चंचल गिरी ने दिया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज कक्षा एक एवं दो की बच्चियों ने सरस्वती वंदना में ग्रुप डांस के साथ किया. इसके साथ ही बच्चों द्वारा लगातार एक से बढ़ कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मंच संचालन शिक्षक आशंतोष पांडे एवं शिक्षिका परमजीत कौर ने किया. मंचासीन अतिथियों में पूर्व सचिव गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व प्रशासक सह ट्रस्टी शंकर लाल माहेश्वरी, सलाहकार समिति सदस्य तेज करण छाजर, जय प्रकाश चुनिया, बंकर लाल अग्रवाल, शिक्षा विद्या निकेतन ठाकुरगंज के सचिव शेखर चंद्र अग्रवाल, छगन जालान, सलाहकार समिति सदस्य अमित ताला, अजय वैद्य, आलोक मंत्री, मनोज जैन, सत्य नारायण साह, नंद किशोर अग्रवाल, लतिका अग्रवाल, प्रकाश बोथरा , मनीष दफ्तरी एवं कल्पना सरकार मौजूद थे.