शराब बंदी की घोषणा का महिलाओं ने किया स्वागत

शराब बंदी की घोषणा का महिलाओं ने किया स्वागत फोटो 29 केएसएन 23मुखिया संघ के अध्यक्ष नजमा खातून छत्तरगाछ. मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में आगामी 2016 के एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा किये जाने को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तनजीमा खातून ने सराहनीय कदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:58 PM

शराब बंदी की घोषणा का महिलाओं ने किया स्वागत फोटो 29 केएसएन 23मुखिया संघ के अध्यक्ष नजमा खातून छत्तरगाछ. मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में आगामी 2016 के एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा किये जाने को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तनजीमा खातून ने सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने चुनाव से पूर्व जो वादा किया था उसने उसे निभाया. उन्होंने कहा कि शराब बंदी से खास कर महिलाओं में खुशी की लहर व्याप्त है. शराबबंदी को मुखिया मुकूल सिंह, रइफुद्दीन, मीर पाशा इमाम, मो सलमान, बाबु राम टुडू, मो इमामुद्दीन, मो इमरान आदि ने सराहनीय कदम बताया.

Next Article

Exit mobile version