नेपाल के केचना गांव में रही गहमागहमी

नेपाल के केचना गांव में रही गहमागहमी फोटो 29 केएसएन 19आक्रोशित लोगों को समझाते नेपाल सीमी प्रहरी के पदाधिकारी फोटो 29 केएसएन 4केचना गांव में तैनात नेपाली पुलिस बलफोटो 29 केएसएन 4भारतीय क्षेत्र कादोगांव सीमा पर खड़े एसएसबी जवान प्रतिनिधि किशनगंजभारत-नेपाल सीमा पर स्थित केचना गांव रविवार को सुर्खियों में बना रहा. यहां तस्करों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:04 PM

नेपाल के केचना गांव में रही गहमागहमी फोटो 29 केएसएन 19आक्रोशित लोगों को समझाते नेपाल सीमी प्रहरी के पदाधिकारी फोटो 29 केएसएन 4केचना गांव में तैनात नेपाली पुलिस बलफोटो 29 केएसएन 4भारतीय क्षेत्र कादोगांव सीमा पर खड़े एसएसबी जवान प्रतिनिधि किशनगंजभारत-नेपाल सीमा पर स्थित केचना गांव रविवार को सुर्खियों में बना रहा. यहां तस्करों की पीछा करते एसएसबी 12 वी वाहिनी के कादोगांव बीओपी के दो जवान गांव में प्रवेश कर गये. जहां उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उन्हें छुड़ाने हथियार से लेश एसएसबी के एक पदाधिकारी सहित 10 जवान पहुंचे उन्हें भी लोगों ने पकड़ लिया एवं नेपाल सीमा प्रहरी को सौंप दिया. यह खबर नेपाल तथा भारतीय क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी. दोनों के सुरक्षा पदाधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. किशनगंज जिले से एसएसबी 12 वीं वाहिनी के कमांडेंट डीबी नेगी और एसडीपीओ कामिनी बाला सहित दर्जनों पदाधिकारी केचना पहुंचे एवं नेपाल सीमा प्रहरी से वार्ता की. तदोपरांत बंधक बनाये गये एसएसबी जवान को मुक्त करवाये गये. पूरे घटनाक्रम के दौरान केचनागांव में गहमा गहमी बनी रही. काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये.पूरा केचना गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गयाकेचना गांव में एसएसबी जवानों बंधक बनाते ही भारी संख्या में नेपाल सीमा प्रहरी के जवान आ धमके और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इधर भारतीय सीमा क्षेत्र में भी एसएसबी जवानों की सक्रियता देखी गयी. हाल में मधेशी आंदोलन के कारण व्याप्त तनाव को देखते हुए सुरक्षा ऐजेंसियां सतर्क है व काफी एहतियात बरत रही है.

Next Article

Exit mobile version