ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीएम से की शिकायत

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीएम से की शिकायतमामला मध्य विद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनियमितता बरते जाने का प्रतिनिधि, अररिया मध्य विद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय के योजना में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा डीएम को आवेदन दिया गया है. इसके साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि डीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीएम से की शिकायतमामला मध्य विद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनियमितता बरते जाने का प्रतिनिधि, अररिया मध्य विद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय के योजना में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा डीएम को आवेदन दिया गया है. इसके साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि डीइओ को भी देते हुए एचएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. डीएम को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आरोप लगाया है कि मध्य विद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक बजरंग बैठा द्वारा शौचालय निर्माण के लिए आवंटित 15 हजार रुपये का गबन कर लिया गया है. परिभ्रमण राशि का एक बार खर्च किया गया तो दूसरे सत्र की राशि का गबन कर लिया गया. मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी व चावल का बंदर बाट, छात्रवृत्ति की राशि वितरण में भी प्रधानाध्यापक के द्वारा अनियमितता बरती गयी है. मध्य विद्यालय घाट चिकनी को प्रोन्नत करते हुए उच्च विद्यालय बनाने का निर्देश जारी हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक श्री बैठा के द्वारा नवमी में छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए अवैध राशि वसूल की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं और जल्दी चले जाते हैं. ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक को अपने रवैये में सुधार करने के लिए समझाने का प्रयास किया जाता है तो प्रधानाध्यापक चूंकि महादलित हैं इसलिए वे हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा करने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि कोई भी ग्रामीण उनके विरुद्ध जायेंगे तो उसके ऊपर हरिजन एक्ट के मुकदमा में फंसा कर बरबाद कर देंगे. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर मनमाना व तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मध्य विद्यालय घाट चिकनी में पदस्थापित बजरंग बैठा पूर्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जागीर परासी में थे. उस विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गये थे. वे बराबर कहते हैं कि पद व पैसा की ताकत से जब वे उस मामले को सुलझा सकते हैं तो फिर ग्रामीण उनका क्या बिगाड़ लेंगे. छात्रों ने भी लगाया है आरोप प्रधानाध्यापक बजरंग बैठा के ऊपर पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए विद्यालय के वर्ग सात के छात्र अरविंद कुमार साह पिता महेंद्र चौधरी, वर्ग एक के छात्र रोशन कुमार ने आवेदन में कहा है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा इनको छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक द्वारा इन योजनाओं में भी राशि का घोटाला किया गया है.बेंच डेस्क व विद्यालय में स्थित वृक्षों को भी हुई है अवैध कटाईडीएम के जनता दरबार में दिये गये आवेदन में ग्रामीण राधा देवी, किशन लाल मुखिया, संजय मंडल, चंद्रशेखर सिंह, बाबुल मंडल, हरी लाल मुखिया, रोशन कुमार महादेव मुखिया अरविंद कुमार आदि ने कहा है कि इससे पूर्व प्रधानाध्यापक के अनियमितता की शिकायत डीएम के जनता दरबार में आवेदन प संख्या 130/ 11 अगस्त 15 के द्वारा की गई थी. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई जिस कारण प्रधानाध्यापक का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इसका परिणाम है कि विद्यालय के बेंच डेस्क मद में घोटाला करने के उद्देश्य से दोयम दर्जा के लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक के द्वारा 76 हजार रुपये का गबन कर लिया गया है. गुरुवार को दोबारा दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाया है. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापकप्रधानाध्यापक बजरंग बैठा ने बताया कि उनके ऊपर लगाये गये आरोप निराधार व असत्य है. ग्रामीण राजनीति के कारण कुछ लोगों द्वारा नाहक परेशान करने के उद्देश्य से व अपने स्वार्थ निहित बराबर उनको परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोग मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करना चाह रहे हैं जिसका विरोध करने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है.क्या कहते हैं बीइओ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा डीएम के जनता दरबार में मामला आया होगा. लेकिन अब तक उनके संज्ञान में मध्य वद्यालय घाट चिकनी के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनियमितता का मामला नहीं आया है. ग्रामीणों के आरोपों की जांच की जायेगी. आरोप साबित होने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version