किशनगंज के नन्हें उस्तादों ने किया उम्दा प्रदर्शन फोटो 30 केएसएन 1,2,3प्रतिभागी प्रतिनिधि, किशनगंजसिलीगुड़ी में संपन्न प्रथम बाल भट्टाचार्य स्मृति अंतरराष्ट्रीय ओपेन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले की शतरंज टीम रविवार को वापस लौटी है. इस टीम में चेतन दुगड़, प्राची सिंह एवं ठाकुरगंज की कुमारी मन्नू सिंह शामिल थी. इस प्रतियोगिता में बंगाल के अरिंदम मुखर्जी 9 में से सर्वाधिक 7़5 अंक अर्जित कर चैंपियन बने एवं 45 हजार रुपये की पुरस्कार राशि पर अपना कब्जा जमाया. चेतन दुगड़ 4़5 अंक प्राप्त करने में सफल रहा. उसने बंगाल के ज्योर्तिमय रुद्र, अंकण मिश्रा एवं अभिरूप भट्टाचार्य को पराजित किया तथा सुरजीत चक्रवर्ती एवं रनेंद्र सरकार को बराबरी पर रोका. उसने 2328 रेटिंग प्राप्त अंध्र प्रदेश के कृष्णा एन तेजा के विरुद्ध बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया पर वह उन पर जीत दर्ज करने में असफल रहा. उसे इस प्रतियोगिता में 48वां स्थान प्राप्त हुआ. जबकि 7 वर्षीय प्राची सिंह ने 2 तथा 11 वर्षीय कुमारी मन्नू सिंह ने 1 अंक अर्जित कर इस प्रतियोगिता में क्रमश: 79वां 81वां स्थान प्राप्त किया. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दता इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने हमारे खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को संतोषजनक बताया एवं उम्मीद जतायी कि इन्हें निरंतर खेलने का अवसर मिलते रहने से इनके खेल में अपेक्षित सुधार आयेगा.
किशनगंज के नन्हें उस्तादों ने किया उम्दा प्रदर्शन
किशनगंज के नन्हें उस्तादों ने किया उम्दा प्रदर्शन फोटो 30 केएसएन 1,2,3प्रतिभागी प्रतिनिधि, किशनगंजसिलीगुड़ी में संपन्न प्रथम बाल भट्टाचार्य स्मृति अंतरराष्ट्रीय ओपेन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले की शतरंज टीम रविवार को वापस लौटी है. इस टीम में चेतन दुगड़, प्राची सिंह एवं ठाकुरगंज की कुमारी मन्नू सिंह शामिल थी. इस प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement