आग लगने से लाखों का सामान खाक

आग लगने से लाखों का सामान खाक फोटो 30 केएसएन 12राख के ढेर में तब्दील घरप्रतिनिधि, छत्तरगाछरविवार देर रात को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित डांगी बसती में अचानक घर में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डांगी बस्ती निवासी अकाली के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:32 PM

आग लगने से लाखों का सामान खाक फोटो 30 केएसएन 12राख के ढेर में तब्दील घरप्रतिनिधि, छत्तरगाछरविवार देर रात को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित डांगी बसती में अचानक घर में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डांगी बस्ती निवासी अकाली के घर उस वक्त आग लग गयी जब खाना खाकर सो गये थे. आग कैसे लगी इसकी अभी तक पता नहीं चल पायी है. स्थानीय लोगों की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित अकाली ने बताया कि हम लोग खाना खाकर सो गये थे. अचानक आग लग गयी. हम लोग किसी तरह से घर से निकल कर जान बचाये है. लेकिन घर में रखा सामान सहित मेरे बेटे को मिला दहेज में मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर भी आग की भेंट चढ़ गया है. गृह स्वामी ने लगभग एक लाख रुपये का सामान आग में जलने की बात बतायी. इस बाबत सीओ समीर कुमार ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. पीड़ित परिवार को मुआवजा जरूर मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version