विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार

फारबिसगंज : सिमरबनी पंचायतों के धनगड़ा वार्ड संख्या 11 में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों में दो वर्षीय एक बालक भी शामिल है. चारों बीमारों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बीमार लोगों में एक ही परिवार के जंग बहादुर यादव 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:32 PM

फारबिसगंज : सिमरबनी पंचायतों के धनगड़ा वार्ड संख्या 11 में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों में दो वर्षीय एक बालक भी शामिल है. चारों बीमारों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बीमार लोगों में एक ही परिवार के जंग बहादुर यादव 50 वर्ष पिता स्व कनकी यादव, मुकेश कुमार 25 वर्ष पिता जंग बहादुर यादव, ललटू कुमार 22 वर्ष पिता जंग बहादुर यादव, सौरभ कुमार दो वर्ष पिता विपिन कुमार शामिल हैं.

चारों बीमार लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. रविवार को घर में ही बना भोजन खाया जिसमें दाल, चावल, सब्जी, साग शामिल था. भोजन करने के काफी देर बाद रविवार की रात से इन्हें उलटी, दस्त शुरू हो गया.

कहते हैं चिकित्सक चारों बीमार लोगों का इलाज करने वाले ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एमपी गुप्ता व डॉ हरि किशोर सिंह ने बताया कि चारों लोगों की स्थिति में सुधार आया है. चारों खतरे से बाहर हैं. चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विषाक्त भोजन के कारण हुआ प्रतीत होता है.

Next Article

Exit mobile version