प्रेमी ने प्रेमिका के पर तेल छिड़क कर लगायी आग -एमजीएम में जिंदगी और मौत से जूझ रही है पीड़िता.प्रतिनिधि, किशनगंजएक प्रेमी पर उसकी प्रेमिका द्वारा जल्द शादी कर लेने का दबाव बनाये जाने पर प्रेमी ने उसे ऐसी सजा दी जिससे इनसानियत की रूह भी कांप उठे. प्रेमी ने उसके घर में घुस कर न केवल अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी बल्कि केरोसिन डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया. युवती की चीख पुकार को सुन आस पड़ोस के लोगों के घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी युवक अपने परिजनों के साथ घटनास्थल से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों व परिजनों ने फौरन पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने 90 प्रतिशत से अधिक जल जाने के कारण उसे फौरन बेहतर इलाज के लिए एमजीएम कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पीड़िता अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा ग्राम में घटित घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इकबालिया बयान में पीड़िता चांदनी खातून 14 वर्ष पिता शोएब आलम बेलवा निवासी ने कहा कि गांव के ही साकेब पिता बदरूद्दीन उसे अपनी प्रेम जाल में फंसा लिया था तथा जल्द शादी कर लेने का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण किया करता था. लगभग एक वर्ष से चल रहे लुका छिपी के खेल के बाद जब उसने साकेब पर शादी करने का दबाव बनाना प्रारंभ किया तो साकेब उसे लगातार टालने लगा. इस बीच जब गांव में उनके प्रेम संबंध को लेकर चर्चा होने लगी तो गत रविवार संध्या चांदनी के घर पहुंचे साकेब पर चांदनी को पुन: शादी करने का दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया. परंतु साकेब ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और उसे भला बुरा कहते हुए निकल गया. घटना से बुरी तरह से हैरान चांदनी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. चांदनी के परिजन साकेब के घर पर पहुंच गये और दोनों की शादी करा दिये जोन को ले आरजू मिन्नत करने लगा. परंतु साकेब के परिजनों ने चांदनी के परिजनों को बुरा भला कहते हुए उन्हें धक्के मार कर घर से निकाल दिया. नतीजतन चांदनी के बेबस व लाचार परिजन स्थानीय स्तर पर पंचायती कर समस्या के समाधान में जुट गये, जिसकी भनक साकेब व उसके परिजनों को मिलते ही वे चांदी के घर पहुंच गये और घर में अकेली चांदनी को पाकर साकेब उस पर टूट पड़ा. साकेब ने चांदी के ऊपर केरोसिन डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया. आग की लपटों में बुरी तरह से घिर चुकी चांदनी मदद के लिए गुहार लगाती रही और साकेब व उसके परिजन चांदनी को छटपटाता देखते रहे. पुलिस को दिये अपने बयान में चांदनी ने शोएब के पिता बदरूद्दीन के साथ-साथ हबीबुर्रहमान पिता अजीजुद्दीन, फिरोज आलम पिता हबीबुर्रहमान, मुमताज आलम पिता बदरूद्दीन दिलाकस आलम पिता अफाक आलम को सह अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर टाउन थाना में कांड संख्या 466/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि भादवि की धारा 341, 323, 324, 325, 326, 307, 34 के तहत आरोपियों की तलाश की जा रही है.
प्रेमी ने प्रेमिका के पर तेल छिड़क कर लगायी आग
प्रेमी ने प्रेमिका के पर तेल छिड़क कर लगायी आग -एमजीएम में जिंदगी और मौत से जूझ रही है पीड़िता.प्रतिनिधि, किशनगंजएक प्रेमी पर उसकी प्रेमिका द्वारा जल्द शादी कर लेने का दबाव बनाये जाने पर प्रेमी ने उसे ऐसी सजा दी जिससे इनसानियत की रूह भी कांप उठे. प्रेमी ने उसके घर में घुस कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement