अपहृता सकुशल बरामद, पुलिस ने राहत की सांस

अपहृता सकुशल बरामद, पुलिस ने राहत की सांस प्रतिनिधि, कोचाधामन कोचाधामन पुलिस ने थाना कांड संख्या 178/15 की फरार अपहृता को सकुशल बरामद कर इलाके के बहुचर्चित रोजाना अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली है. सोमवार को पुलिस चिकित्सीय जांच के लिए मौधो निवासी पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां उसने बताया कि विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:48 PM

अपहृता सकुशल बरामद, पुलिस ने राहत की सांस प्रतिनिधि, कोचाधामन कोचाधामन पुलिस ने थाना कांड संख्या 178/15 की फरार अपहृता को सकुशल बरामद कर इलाके के बहुचर्चित रोजाना अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली है. सोमवार को पुलिस चिकित्सीय जांच के लिए मौधो निवासी पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां उसने बताया कि विगत कई वर्षों से वह सोंथा निवासी रिंकू कर्मकार से प्यार करती थी. दोनों शादी कर वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहते थे परंतु समाज की बंदिशों आड़े आ जाती थी. नतीजतन दो वर्ष पूर्व दोनों फरार हो गये थे. परंतु कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ निकाला था तथा रिंकू को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. परंतु विगत दिनों रिंकू के जमानत पर रिहा होने के बाद उनका प्यार एक बार फिर से परवान चढ़ गया. परंतु इस बार भी सामाजिक बंधने आड़े आने लगी. नतीजतन वे फिर फरार हो गये और प्रणय सूत्र में बंध कर वैवाहिक जीवन व्यतीत करने लगे थे. इधर पीड़िता के अचानक गायब हो जाने के बाद उसके परिजनों ने कोचाधामन थाना में उसके अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करा दिया था. गत शनिवार को जब वह घर वापस लौट रही थी तो पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. बहरहाल, कोचाधामन पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है तथा भादवि की धारा 363, 366 के तहत आरोपी युवक रिंकू की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version