दुष्कर्म पीड़िता ने विषपान कर दी जान

दुष्कर्म पीड़िता ने विषपान कर दी जान25 अक्तूबर को पड़ोस के युवक ने किया था दुष्कर्ममहिला थाना में दर्ज कराया था मामलान्याय के लिए दर-दर भटक रही थी पीड़िताआरोपी दे रहे थे सुलह करने की धमकीपीड़िता के परिजनों को दे रहे थे जान से मारने की धमकीरविवार की शाम गांव के किसी वकील ने पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:20 PM

दुष्कर्म पीड़िता ने विषपान कर दी जान25 अक्तूबर को पड़ोस के युवक ने किया था दुष्कर्ममहिला थाना में दर्ज कराया था मामलान्याय के लिए दर-दर भटक रही थी पीड़िताआरोपी दे रहे थे सुलह करने की धमकीपीड़िता के परिजनों को दे रहे थे जान से मारने की धमकीरविवार की शाम गांव के किसी वकील ने पीड़िता के परिजनों को धमकाया थापीड़िता परिजनों की फजीहत नहीं कर सकी बरदाश्तप्रतिनिधि, अररियादुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को लेकर सोमवार को मानवीय संवेदनाओं को हिला कर रख देने वाला एक मामला तब सामने आया जब दुष्कर्म पीड़िता ने समाज या पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख खुद अपनी जान दे दी. मामला जोकीहाट प्रखंड के गैरकी वार्ड संख्या 11 का है. गांव की 18 वर्षीय एक युवती ने जहर खा कर सोमवार को अपनी जान दे दी. मृतका अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. वह वर्ग दशम की छात्रा थी. जानकारी मुताबिक पड़ोस के ही किसी युवक ने 25 अक्तूबर को उसके साथ दुष्कर्म किया था. इंसाफ के लिए पीड़िता के परिवार वाले दर-दर भटकते रहे. गांव वालों ने इंसाफ का भरोसा दिलाया. इंसाफ न मिलता देख पीड़िता के परिवार वालों ने सात नवंबर को स्थानीय महिला थाना में कांड संख्या 50/15 दर्ज कराया. दर्ज मामले में गांव के ही संजीव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया. मामला दर्ज होते ही दोषी पक्ष के लोगों ने पीड़िता के परिवार वालों पर सुलह के लिए दबाव बढ़ाने लगे. पीड़िता के चाचा सुमेन कुमार यादव ने बताया कि दोषियों द्वारा पीड़िता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. केस उठाने के लिए उन्हें डराया-धमकाया जाने लगा. यहां तक की इससे भी बड़े घटना को अंजाम दिये जाने की धमकी दी जाने लगी. सुमेन ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से यह सिलसिला और भी तेज होता जा रहा था. उन्होंने कहा कि गांव के किसी वकील ने कल शाम घर पहुंच कर परिवार के लोगों को डराया-धमकाया. अपनी आबरू गंवा चुकी रानी परिवार वालों की फजीहत को बरदाश्त नहीं कर सकी और उसने जहर खा कर अपनी जान दे दी. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि विपक्षी दबंग प्रवृत्ति के हैं, जबकि पीड़िता साधारण कृषक परिवार से संबंध रखती है. परिजनों की मानें तो मामले की जांच के लिए एक बार पुलिस गांव भी पहुंची थी. लेकिन बिना जरूरी कार्रवाई के ही वापस लौट आयी. डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनअररिया. देश के पहले राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की जयंती मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. तीन दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय समिति हॉल में किया जायेगा. आजाद स्टूडेंट्स क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा गायन, नृत्य व भाषण सहित अन्य आयोजन किये जायेंगे. इससे पहले दो दिसंबर को गर्ल्स आइडियल एकेडमी में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों की घोषणा तीन दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किया जायेगा. उक्त जानकारी क्लब के आफताब फिरोज, अनीसुर्रहमान व अल्लामा गजाली ने दी. केविके में मत्स्य पालन को लेकर छह दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किसानों को मीठे पानी में मत्स्य पालन की विधियों की दी जायेगी जानकारी फोटो:17-प्रशिक्षण का उद्घाटन करते कार्यक्रम प्रबंधक प्रतिनिधि, अररिया कृषि विज्ञान केंद्र में मत्स्य पालन पर छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को आरंभ हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन केविके कार्यक्रम प्रबंधक डा बीके मंडल ने किया. मौके पर उपस्थित मत्स्य पालक किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने केविके के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी किसानों को दी. डॉ मंडल ने कहा कि कृषि के विकास से जुड़ी जानकारी केविके किसानों तक पहुंचाता है. साथ ही इससे संबंधित व्यवसाय के लिए किसानों को प्रशिक्षित व प्रोत्साहित करने का कार्य केविके करती है. मौके पर मत्स्य वैज्ञानिक रवींद्र कुमार जलज ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों को मीठे पानी में मत्स्य पालन की तकनीकों से अवगत कराया जायेगा. छह दिवसीय प्रशिक्षण में मछलियों में होने वाली बीमारी, इसके निदान के साथ मछलियों को दिये जाने वाली प्राकृतिक व पूरक आहार की जानकारी किसानों को दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के लिए जरूरी है कि मिट्टी की जांच केविके के प्रयोगशाला में करवा ली जाय. जानकारी मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान जिले के प्रगतिशील किसान प्रशिक्षु किसानों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे. साथ ही अग्रणी बैंक के प्रबंधक भी प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर मत्स्य पालन के लिए मिलने वाली श्रण सहायता की जानकारी किसानों को देंगे. मत्स्य पालन से जुडी कई निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के भी प्रशिक्षण में भाग लेने की बता बतायी गयी. मौके पर केबीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ बीके मिश्रा, डा अमीत कुमार, जावेद इदरिश, पंकज सिन्हा सहित केविके के अन्य कर्मी मौजूद थे. रोगी कल्याण समिति की बैठकअररिया. रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. सीएस डॉ एनके ओझा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कल्याण समिति के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गयी. इसके अलावा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड की साज सज्जा सहित जरूरी उपकरण लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया. बैठक में सदर अस्पताल के चार अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही रोगियों के परिजन के बैठने के इंतजाम सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय कक्ष के साज-सज्जा के इंतजाम को लेकर प्रस्तावों की अनुशंसा की गयी. बैठक में डीएस डा जय नारायण प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य नप की मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, संजय कुमार अकेला, संजय मिश्रा, लवली नवाब, मो नौमान, गणेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version