एसएसबी जवान बनकर अवैध वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार
एसएसबी जवान बनकर अवैध वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार फोटो:22-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के खुद को जवान बता कर भोले भाले ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले एक युवक को एसएसबी के सेनानायक नीरज चंद्र ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. […]
एसएसबी जवान बनकर अवैध वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार फोटो:22-गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के खुद को जवान बता कर भोले भाले ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले एक युवक को एसएसबी के सेनानायक नीरज चंद्र ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार युवक का नाम मो नूरूल पिता मो वासील लालपुर गोठ वीरपुर जिला सुपौल का निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार युवक से सेनानायक ने गहन पूछताछ के बाद घुरना थाना पुलिस को सौंप दिया है. इस संदर्भ में सेनानायक नीरज चंद्र ने बताया कि विगत तीन महीनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि एक युवक खुद को एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा का जवान बता कर जनता से अवैध वसूली कर रहा था. लेकिन सोमवार को उक्त युवक को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया तो उसने वीरपुर एसएसबी का जवान बताया लेकिन जांच के क्रम में युवक का बयान फर्जी निकला. युवक किसी भी जगह के एसएसबी का जवान नहीं है. इस अभियान में सेनानायक के अलावा सहायक सेनानायक अचित मित्रा के अलावा एसएसबी 56 वीं बटालियन के कई पदाधिकारी व जवान शामिल थे.