एसएसबी चेक पोस्ट पर सख्त दिखा पहरा
एसएसबी चेक पोस्ट पर सख्त दिखा पहरा फोटो 30 केएसएन 10चेक पोस्ट पर तलाशी लेते एसएसबी जवान प्रतिनिधि पौआखाली(किशनगंज)नेपाल में बंधक बनाये गये 12वीं वाहिनी के 13 जवानों की रिहाई के दूसरे दिन सीमावर्ती गांवों और सड़कों में एक अजीब सी खामोशी छायी नजर आयी और दूसरे दिनों के तरह सीमा पर आरपार से आवाजाही […]
एसएसबी चेक पोस्ट पर सख्त दिखा पहरा फोटो 30 केएसएन 10चेक पोस्ट पर तलाशी लेते एसएसबी जवान प्रतिनिधि पौआखाली(किशनगंज)नेपाल में बंधक बनाये गये 12वीं वाहिनी के 13 जवानों की रिहाई के दूसरे दिन सीमावर्ती गांवों और सड़कों में एक अजीब सी खामोशी छायी नजर आयी और दूसरे दिनों के तरह सीमा पर आरपार से आवाजाही कम नजर आयी. वहीं चेक पोस्टों पर एसएसबी के जवानों को चौकस दिखे. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने एसएसबी जवानों को सीमा पार से हो रही हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखने का कड़ा निर्देश दिया है. वहीं कादोगांव, राजागांव, कद्दूभीट्टा एसएसबी कैंपों में भी खामोशी छायी हुई. यहां छोटे पदाधिकारी और जवान बड़े बड़े पदाधिकारियों से लगातार दौड़े से हलकान है. सीमा क्षेत्र में पसरा सन्नाटा घटना के बाद सीमा क्षेत्र में तस्करों का सिंडिकेट पूरी तरह खामोश नजर आ रहा है. कादोगांव बाजार जहां वैसे लोगों का खास अड्डा होता है वहां भी खामोशी देखी गयी. सूत्र बताते है कि लोधाबाड़ी खुलामणी गांव जो नेपाल के झापा जिला अंतर्गत आता है वहां के तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर काम करने वाले तस्कर गिरोह से कनेक्टिंग है. जिसका रोजाना भारत नेपाल आना जाना होता है. इधर हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर सीमा पर तस्करी का धंधा शुरु हुआ था कि एसएसबी ने कार्रवाई कर नेटवर्क को ध्वस्त करना आरंभ कर दिया जिस कारण तस्करों में बौखलाहट जारी है. सीमा क्षेत्र के लोग घटना से मायूस भारत नेपाल दोनों ही सीमा क्षेत्र में बसे भारतीय लोगों को इस घटना ने बेहद पीड़ा पहुंचायी है. दोनों ही तरफ के लोगों ने नाम नहीं छापने पर स्पष्ट तौर पर कहा कि इस इलाके में तस्करी का धंधा चलता है. जिसका प्रतिकूल असर उनके लोगों पर पड़ता है. गरीब और किसान तबके के लोगों ने कहा कि इस घटना को तूल दिया गया. जिससे दोनों देशों के बीच के संबंधों में खटास बढ़ने लगी है. सीमा पर कड़ाई होती है. सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को होगा.