चचरी है परड़िया पंचायत अंसारी टोला के लोगों का सहारा

चचरी है परड़िया पंचायत अंसारी टोला के लोगों का सहाराफोटो:1-प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड के परडि़या पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित अंसारी टोला जाने वाली सड़क वर्षों से कटी हुई है. हर वर्ष स्थानीय लोग खुद बांस की चचरी बना कर आवागमन चालू कराते हैं. खोरागाछ के बगुलाडांगी की ओर से आने वाली सड़क में तीन कटान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

चचरी है परड़िया पंचायत अंसारी टोला के लोगों का सहाराफोटो:1-प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड के परडि़या पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच स्थित अंसारी टोला जाने वाली सड़क वर्षों से कटी हुई है. हर वर्ष स्थानीय लोग खुद बांस की चचरी बना कर आवागमन चालू कराते हैं. खोरागाछ के बगुलाडांगी की ओर से आने वाली सड़क में तीन कटान है, तो मंगलबारी कचना की ओर जाने वाली सडक में एक जगह पर चचरी का सहारा लेना पड़ता है. बरसात के दिनों में स्थिति भयावह हो जाती है, लेकिन आज तक इस गांव की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. सरकार की तमाम विकास योजनाएं इस गांव के लिए बेमानी साबित हो रही है. ग्रामीण मो इल्ताफ अंसारी, समशुल, जाहिद अंसारी, मजेबुल अंसारी आदि ने बताया कि इस सड़क के सहारे करीब तीन हजार की आबादी जुड़ी हुई है. खोरागाछ पंचायत के बगुलाडांगी एवं पड़रिया के अंसारी टोला, मनीर टोला के लोगों का मुख्य रास्ता यही है. इस सड़क में खोरागाछ के तरफ से तीन तथा पड़रिया की ओर से दो कटान है, लेकिन इस सड़क के प्रति पंचायत प्रतिनिधियों को भी कोई चिंता नहीं होती. कई बार स्थानीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक आवाज पहुंचायी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. मुखिया प्रतिनिधि इसहाक अहमद की मानें तो बरसात के बाद मनरेगा से मिट्टी भराई का काम प्रारंभ किया गया है, जहां कटान है, वहां आरसीसी पुल बनाने के लिए संचिका प्रखंड में भेजी गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद काम पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version