15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचित शक्षिा व जागरूकता से ही एड्स से बचाव

उचित शिक्षा व जागरूकता से ही एड्स से बचावविश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित फोटो:5-संगोष्ठी में आयोजित शिक्षक व अन्यफोटो:6-संगोष्ठी में उपस्थित स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, फारबिसगंज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को पंडित रामदेनी द्विजदेनी चेतना समिति ने शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में बतौर […]

उचित शिक्षा व जागरूकता से ही एड्स से बचावविश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित फोटो:5-संगोष्ठी में आयोजित शिक्षक व अन्यफोटो:6-संगोष्ठी में उपस्थित स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, फारबिसगंज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को पंडित रामदेनी द्विजदेनी चेतना समिति ने शिक्षण संस्थान द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रभारी प्राचार्य सूर्य नारायण पटेल ने कहा कि उचित शिक्षा व जागरूकता से ही एड्स से बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित व्यक्ति के द्वारा लगायी गयी सूई के फिर से इस्तेमाल, संक्रमित खून चढ़ाने, एड्स प्रभावित माता का दूध पीने से बच्चों में एड्स हो सकता है. हाथ मिलाने, शरीर को छूने, साथ में खाना खाने, कपड़ा पहनने व साथ खेलने से एड्स नहीं फैलता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति से उत्तम व्यवहार करना चाहिए. वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता के कारण ही एड्स रोगियों की संख्या में कमी आयी है. संगोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना व प्रसारण विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी सुदर्शन किशोर झा ने की व संचालन संस्था के सचिव मनोज तिवारी ने की. इस अवसर पर चंदन सौरभ, कुमारी माधुरी, कल्पना कुमारी, रश्मि कुमारी, मो दिलशाद, चंद्रगुप्त मेहता, सुधीर कुमार, इंटक के सुनील कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे. संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया. इसमें नेहा प्रवीण, शाहीदा प्रवीण, डोली कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी, दिव्या कुमारी, लाडली प्रवीण, यासमिन प्रवीण, नासरिन प्रवीण, राधा कुमारी, सोनू, सूरज, कृष्णा, अखिलेश कुमार, प्रिंस प्रेम प्रकाश सहित अन्य ने भाग लिया. सफल प्रतिभागी को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें