बिवियुमो ने डीएम को दिया तीन सूत्री मांग पत्र

बिवियुमो ने डीएम को दिया तीन सूत्री मांग पत्र प्रतिनिधि, अररिया बिहार विकास युवा मोरचा ने तीन सूत्री मांग को लेकर डीएम को एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि नरपतगंज स्थित प्रखंड कार्यालय, मुख्य बाजार तथा आदर्श मध्य विद्यालय के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है. तार काफी नीचे होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

बिवियुमो ने डीएम को दिया तीन सूत्री मांग पत्र प्रतिनिधि, अररिया बिहार विकास युवा मोरचा ने तीन सूत्री मांग को लेकर डीएम को एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि नरपतगंज स्थित प्रखंड कार्यालय, मुख्य बाजार तथा आदर्श मध्य विद्यालय के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है. तार काफी नीचे होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. आवेदन में उक्त तार को अन्यत्र दिशा से ले जाने की मांग की गयी है. इसके अलावा कोसी कॉलोनी के सामने हनुमान मंदिर के निकट निर्माणाधीन नाली की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच की भी मांग की है. मोरचा ने अररिया कॉलेज में अधूरे पड़े महिला छात्रावास को भी पूर्ण करते हुए छात्रावास प्रारंभ करने की मांग की है. संस्था के अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने बताया कि विद्युत विभाग को अपने स्तर से नरपतगंज बाजार व विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया गया है, पर कोई पहल नहीं हुई. इसकी जानकारी डीएम को देते हुए जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version